तिगांव। हरियाणा में इस समय बुलडोज़र एक्शन जोरों पर है। अवैध निर्माण लगातार गिराए जा रहे हैं। इसी क्रम में फरीदाबाद के तिगांव में पंचायत भूमि में अवैध रूप से बने हुए 35 भवनों को खंड कार्यालय के दस्ते ने बुलडोज़र से तोड़ दिया।
इस दौरान ड्यूटी मजिस्ट्रेट तिगांव उपतहसील के नायब तहसीलदार पंकज कुमार और तिगांव थाना पुलिस मौजूद थी। तिगांव के खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी अजीत सिंह ने बताया कि गांव में पंचायत की भूमि पर 78 ग्रामीणों ने कब्जा करके मकान बनाए हुए हैं। इनके खिलाफ पंचायत ने अदालत का दरवाजा खटखटाया था।
अदालत ने 78 निर्माणों को तोड़ने के आदेश दे दिए। 43 ग्रामीणों ने कोर्ट के इस फैसले को दोबारा से कोर्ट में चुनौती दे दी। 35 ग्रामीणों ने कोर्ट में चुनौती नहीं दी। इन ग्रामीणों के भवनों को आज शुक्रवार को तोड़ दिया गया।
गुरुग्राम में जमकर गरजा बुलडोजर
दूसरी ओर, गुरुग्राम में कल गुरुवार को ही बुलडोजर एक्शन हुआ था। टाउन एंड कंट्री प्लानिंग विभाग के जिला नगर योजनाकार एनफोर्समेंट (DTPE) ने भोंडसी और अलीपुर गांव में अवैध कॉलोनियों पर बुलडोजर चलाए। इन कॉलोनियों को कृषि जमीन पर बिना मंजूरी के भू-माफिया द्वारा जमीन मालिकों के साथ मिलकर विकसित किया जा रहा था।
विभाग की ओर से तहसीलदार को इन क्षेत्रों में रजिस्ट्री पर रोक लगाने के लिए पत्र लिखा गया है। साथ ही जमीन मालिकों और भू-माफिया के खिलाफ कानूनी कार्रवाई के लिए पुलिस को पत्र भेजा गया है।
वहीं, अलीपुर में तीन अवैध कॉलोनियों को ध्वस्त किया गया था। इस कार्रवाई से पूरे गांव में हड़कंप मच गया था। अधिकारियों का कहना था कि अवैध निर्माणों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। सभी अवैध भवनों पर बुलडोजर से एक्शन किया जाएगा।