लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उपचुनाव प्रचार की रैलियों में रविवार को समाजवादी पार्टी के नेतृत्व व नेताओं की आपराधिक छवि की परतें उधाड़ीं।
अंबेडकरनगर की कटेहरी, मीरजापुर की मझवां और प्रयागराज की फूलपुर विधानसभा सीट के उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में आयोजित सभा में समाजवादी पार्टी को जहां अपराधी, दुष्कर्मी, माफिया का प्रोडक्शन हाउस बताया वहीं सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव को इसका CEO और पार्टी महासचिव शिवपाल यादव को ट्रेनर करार दिया।
सपा के PDA के नारे पर CM योगी ने कहा, PDA का अर्थ है ‘प्रोडक्शन हाउस ऑफ दंगाई एंड अपराधी’। कहा कि अतीक अहमद, मुख्तार अंसारी, खान मुबारक सपा के इसी प्रोडक्शन हाउस की उपज थे। उन्होंने एक बार फिर कहा कि बंटेंगे तो कटेंगे और एक रहेंगे तो सेफ रहेंगे, इसलिए एकजुट रहिए।
‘इन्हें जिन्ना प्यारा है, क्योंकि…’
कटेहरी में भाजपा प्रत्याशी धर्मराज निषाद के समर्थन में आयोजित सभा में मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस-सपा वाले महापुरुषों का सम्मान नहीं करते हैं।
एक साल पहले भाजपा 31 अक्टूबर को जब राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में वल्लभ भाई पटेल की जयंती मना रही थी तो सपा और उसके मुखिया भारत विभाजन के जिम्मेदार जिन्ना की जयंती मना रहे थे। इन्हें जिन्ना प्यारा है, क्योंकि उसने भारत का विभाजन कराया था।
एससी-एसटी पर सर्वाधिक अत्याचार सपा शासन के दौरान हुए। 2015-16 में इन लोगों ने एससी-एसटी के बच्चों की छात्रवृत्ति रोक दी थी, उसे भी हमने शुरू कराया। कांग्रेस व सपा का इंडी गठबंधन देश व समाज के लिए खतरनाक है।
इसलिए हरियाणा में जनता ने उन्हें नहीं आने दिया और भाजपा की हैट ट्रिक लगाई। प्रयागराज के फूलपुर में भाजपा प्रत्याशी दीपक व मीरजापुर के मझवां में शुचिस्मिता के समर्थन में आयोजित सभा में सपा को सीधे निशाने पर लिया।