अयोध्या। खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू की धमकी के बाद रामनगरी में निगरानी बढ़ा दी गई है। पन्नू ने वीडियो जारी कर धमकी दी है कि राम मंदिर में 16 व 17 नवंबर को हिंसा होगी।
आतंकी पन्नू ने कनाडा में भारतीय मूल के हिंदू सांसद चंद्र आर्य को भी धमकी दी है। इस धमकी के बाद यहां राम मंदिर से लेकर संपूर्ण रामनगरी में सतर्कता घेरा और सघन कर दिया गया है। वर्तमान में कार्तिक मेला चल रहा है।
इसे लेकर रामनगरी में पहले से ही सुरक्षा व्यवस्था हाईअलर्ट है। सुरक्षा तंत्र के अधिकारियों के अनुसार इस बार परिक्रमा में पिछले वर्षों से काफी अधिक श्रद्धालु पहुंचे हैं। मेले को लेकर चल रहे उत्साह के बीच पन्नू की धमकी को गंभीरता से लिया जा रहा है।
डीजीपी ने दिए निर्देश, आईजी-एसएसपी ने लिया सुरक्षा व्यवस्था का जायजा
पन्नू की धमकी का प्रकरण सामने आने के बाद अधिकारियों ने अंदर ही अंदर रामनगरी की सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा कर सतर्क बढ़ाने का निर्देश दिया है। DGP ने भी इस संदर्भ में आवश्यक निर्देश दिए गए हैं।
IG प्रवीण कुमार एवं SSP राजरकन नय्यर ने रामनगरी के प्रमुख स्थानों का भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का अवलोकन किया। राम मंदिर परिसर में भी अतिरिक्त निगरानी के प्रबंध किए गए हैं। सुरक्षा से जुड़े अधिकारियों एवं एजेंसियां परिसर में अलर्ट पर हैं।
राम मंदिर जाने वाले मार्ग पर चेकिंग बढ़ाई गई
राम मंदिर जाने वाले मार्ग पर भी चेकिंग बढ़ा दी गई है। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि रामनगरी की सुरक्षा पहले ही सुदृढ़ है। हाई सिक्योरिटी जोन में आने वाले इस क्षेत्र में कई सुरक्षा एजेंसियां सक्रिय रहती हैं।
पन्नू की धमकी सहित, जब कोई ऐसा प्रकरण संज्ञान में आते हैं तो सुरक्षा बढ़ाई जाती है। राम मंदिर सहित संपूर्ण रामनगरी की सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद है। यहां तैनात पुलिस एवं अर्द्धसैनिक बल एवं विशेष सुरक्षा बल के जवान हर विपरीत परिस्थितियों से निपटने में दक्ष हैं।
बता दें, खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने वीडियो जारी कर धमकी दी है कि राम मंदिर में 16 व 17 नवंबर को हिंसा होगी। आतंकी पन्नू ने कनाडा में भारतीय मूल के हिंदू सांसद चंद्र आर्य को भी धमकी दी है।