टोंक। राजस्थान के टोंक में एसडीएम को थप्पड़ मारने वाला नरेश मीणा आज गिरफ्तार हो गया। पुलिस ने उसे समरावता गांव से गिरफ्तार कर लिया है। गांव में पुलिस की जबरदस्त तैनाती की गई है।
जब नरेश मीणा को पुलिस अपने साथ गिरफ्तार कर ले जा रही थी तो उनके समर्थकों ने हंगामा करने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़कर उन्हें तितर-बितर कर दिया।
सड़कों पर आगजनी कर रहे नरेश मीणा के समर्थक
गिरफ्तारी को लेकर नरेश के समर्थकों में जबरदस्त आक्रोश है। नरेश के समर्थकों ने गांव से निकलने वाले हाईवे को ब्लॉक कर दिया है। लोग पत्थरों को तोड़-तोड़कर पत्थरबाजी कर रहे थे। उन्होंने रोड पर ट्रैक्टर और ट्रकों के पहियों को रोड पर रखकर उसमें आग लगा दी। लोगों ने ट्रैक्टर के हलों को रखकर रोड को जाम कर दिया है।
पुलिस की पांच टुकड़ियां तैनात
नरेश मीणा के समर्थक आसपास के खेतों में हैं। पुलिस के आने के बाद वो भाग जाते हैं। बता दें कि पुलिस की पांच कंपनियां जयपुर और तीन कंपनियां अजमेर से बुलाई गई हैं ताकि इस हाईवे को ब्लॉक करने से रोका जा सके।
नरेश मीणा ने SDM को जड़ा था थप्पड़
बुधवार को राजस्थान के टोंक जिले के देवरी-उनियाला विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए हो रहे मतदान के दौरान निर्दलीय उम्मीदवार नरेश मीणा ने एसडीएम को थप्पड़ जड़ दिया था। यह मामला बुधवार का है। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।