लखनऊ। यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के रिजल्ट का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों के लिए बड़ी खुशखबरी है। पुलिस भर्ती बोर्ड ने रिजल्ट घोषित कर दिया है।
लिखित परीक्षा में शामिल अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in से अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। लिखित परीक्षा के बाद अब फिजिकल के लिए रिक्तियों के 2.5 गुना अभ्यर्थियों का चयन किया गया है।
यूपी पुलिस रिजल्ट जारी
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती का रिजल्ट 21 नवंबर 2024 को जारी हो गया है। लिखित परीक्षा में क्वालिफाई होने वाले अभ्यर्थी भर्ती प्रक्रिया के दूसरे चरण के लिए पास हुए हैं। यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा में शामिल हुए अभ्यर्थी सीधे लिंक से अपने परिणाम चेक कर सकते हैं।
रिजल्ट देखने के लिए उम्मीदवारों को अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि दर्ज करनी होगी। जिसके बाद उनके सामने UP Police Result Score Card 2024 खुल जाएगा। लिखित परीक्षा 23,24,25, 30 और 31 अगस्त को आयोजित की गई थी। जिसके परिणाम भर्ती बोर्ड ने जारी कर दिए हैं।
लिखित परीक्षा में प्राप्तांकों की श्रेष्ठता और आरक्षण आदि नियमों के अनुसार अब अभ्यर्थी अगले चरण डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और DV/PST की प्रकिया में शामिल होंगे। यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती में लिखित परीक्षा की मेरिट पास करने वाले अभ्यर्थी PET और PST के लिए चयनित होंगे।
भर्ती बोर्ड ने रिजल्ट के साथ कैटेगिरी वाइज महिला और पुरुष अभ्यर्थियों की कटऑफ भी जारी की है। अगर मेरिट के मुताबिक फिजिकल में अभ्यर्थियों का चयन नहीं होता है तो फिजिकल के लिए अतिरिक्त अभ्यर्थियों को बुलाया जाएगा।