नई दिल्ली। घरेलू शेयर बाजार में हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन हरियाली लौटी। सेंसेक्स में शामिल कंपनियों में SBI, ICICI, टाटा मोटर्स, पावर ग्रिड, इंडसइंड बैंक और NTPC में बढ़त दर्ज की गई।
वहीं, शुरुआती कारोबार में गिरावट के बाद अदाणी के शेयर भी संभलते दिखे। अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस को छोड़कर समूह की अन्य कंपनियों के शेयर हरे निशान पर लौट आए।
भारतीय बेंचमार्क इक्विटी इंडेक्स, सेंसेक्स और निफ्टी 50, पिछले सत्र में पांच महीने के निचले स्तर पर फिसलने के बाद शुक्रवार को बढ़त के साथ खुले।
अदाणी समूह के मुखिया गौतम अदाणी से जुड़ा नया विवाद सामने आने और अमेरिकी श्रम बाजार में मजबूती का संकेत देने वाले आंकड़ों के बाद हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन बीएसई सेंसेक्स 500 अंक या 0.64% बढ़कर 77,648 पर कारोबार करता दिखा। निफ्टी 50 अंक या 0.67% बढ़कर 23,506 पर कारोबार करता दिखा।
टाटा पावर के शेयरों में 2% की तेजी
एकल शेयरों में, टाटा पावर के शेयरों में 2% की तेजी आई, क्योंकि कंपनी ने स्वच्छ ऊर्जा बिजली परियोजनाओं के वित्तपोषण के लिए एशियाई विकास बैंक के साथ 4.25 बिलियन डॉलर का करार किया है।
सेक्टोरल फ्रंट पर, निफ्टी बैंक, फाइनेंशियल सर्विसेज, आईटी, पीएसयू बैंक और रियल्टी इंडेक्स 1-2% की तेजी के साथ खुले, जबकि निफ्टी स्मॉलकैप 100 और मिडकैप 100 में करीब 0.5% की तेजी आई। विशेषज्ञों के अनुसार बाजार अब भी सतर्क मोड में हैं और सप्ताहांत में महाराष्ट्र चुनाव के नतीजे शेयरों को नई दिशा दे सकते हैं।