लखनऊ। यूपी की योगी सरकार ने रविवार देर रात बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए 13 वरिष्ठ IPS अफसरों के तबादले कर दिए। तबादला सूचि में एडीजी, आईजी और डीआईजी स्तर के अधिकारियों का भी नाम शामिल है। सभी अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से नई तैनाती पर जाने के निर्देश दिए गए हैं।
तबादला लिस्ट के मुताबिक, गृह सचिव एडीजी डॉ संजीव गुप्ता को एडीजी स्थापना के साथ-साथ पुलिस महानिदेशक के जीएसओ का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। आईजी मेरठ नचिकेता झा को लखनऊ ट्रांसफर करते हुए सचिव गृह बनाया गया है।
IPS आरके भारद्वाज को आईजी बस्ती से पुलिस महानिरीक्षक भवन कल्याण और संयुक्त पुलिस आयुक्त अपराध आकाश कुलहरि का ट्रांसफर आईजी लोक शिकायत में किया गया है।
IG लोक शिकायत अमित पाठक को आईजी देवीपाटन परिक्षेत्र गोंडा, अमरेंद्र प्रसाद सिंह को IG देवीपाटन से पुलिस उपमहानिरीक्षक अभिसूचना, दिनेश कुमार पी का ट्रांसफर गाजियाबाद से बस्ती कर दिया गया है उन्हें DIG बस्ती बनाया गया है।
इसके अलावा अपर पुलिस आयुक्त गौतमबुद्धनगर बबलू कुमार को संयुक्त पुलिस आयुक्त अपराध एवं मुख्यालय की जिम्मेदारी दी गई है। IPS केशव कुमार चौधरी को DIG झांसी भेजा गया है।