समस्तीपुर। बिहार के समस्तीपुर के पटेल मैदान में जिला जदयू कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया, इसमें पार्टी के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष सह राज्यसभा सदस्य संजय झा ने शिरकत की।
इस दौरान उन्होंने नीतीश सरकार की जमकर सराहना की। संजय झा ने कहा कि 19 साल से नीतीश कुमार बिहार के मुख्यमंत्री हैं और आज तक कभी भी राज्य में कर्फ्यू नहीं लगा।
संजय झा ने कार्यकर्ता सम्मेलन में कही ये बड़ी बातें
- झा ने कहा कि बिहार को डबल इंजन सरकार का फायदा मिल रहा है।
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में अगले पांच साल में और लाभ दिखेगा।
- 19 साल से नीतीश कुमार मुख्यमंत्री हैं और प्रदेश में कहीं पर एक दिन भी कर्फ्यू नहीं लगा।
- यह नीतीश कुमार के सुशासन का उदाहरण है।
नीतीश कुमार ने किया महिलाओं को ताकत देने का काम
संजय झा ने कहा कि गांव-घर की बात छोड़ दीजिए, 20 साल पहले समस्तीपुर जैसे शहर में कोई लड़की साइकिल चलाती नहीं दिखती थी। आज यहां की आधी आबादी देश व दुनिया में नजीर बनी हुई है। पहली बार महिलाओं को ताकत देने का काम किसी ने किया तो वह नीतीश कुमार ने।
दरभंगा एम्स की सौगात
दिल्ली में रहने के दौरान सबसे अधिक शिकायत यही मिलती कि एम्स में इलाज कैसे होगा। सीएम ने पटना के बाद दरभंगा में एम्स निर्माण की मंजूरी दी। आने वाले दिनों में पूरे मिथिलांचल को एम्स का फायदा मिलेगा।
दरभंगा एयरपोर्ट को अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट बनाने की दिशा में चर्चा हो रही है। विपक्ष कहता है कि संविधान खतरे में है, लेकिन अब यह मैथिली व संस्कृत में भी आ गया है। बिहार के बाढ़ के निदान के लिए विशेष तौर पर काम हो रहा है।
काम के अनुरूप जदयू को वोट नहीं करते मुसलमान
पूर्व सांसद अशफाक करीम ने कहा कि हर एक को पार्टी के कार्य याद दिलाते रहना चाहिए। कार्यकर्ताओं को गांव-गांव पहुंचकर जन-जन तक बातों को पहुंचाना चाहिए, ताकि नीतीश कुमार फिर से मुख्यमंत्री बने।
उन्होंने कहा कि मुसलमान काम के अनुरूप अपना मत जेडीयू को नहीं करते, जबकि सरकार ने सभी के लिए काम किया है। उन्होंने अल्पसंख्यकों से जदयू को मजबूती से वोट देने की बात भी कही।
ललन सिंह के बयान पर हुआ विवाद
पूर्व सांसद अशफाक करीम से पहले जदयू के कार्यकर्ता सम्मेलन में केंद्रीय मंत्री और पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह भी ये बात कह चुके हैं कि मुसलमान नीतीश कुमार को वोट नहीं देते हैं। हालांकि, बयान को लेकर विवाद बढ़ता देख उन्होंने इस पर सफाई देते हुए कहा था कि उनके बयान को गलत तरीके से पेश किया गया है।