बेंगलुरु। कर्नाटक में एक युवा IPS अधिकारी हर्षबर्धन हासन जिले में अपनी पहली पोस्टिंग लेने के लिए जा रहे थे। इस दौरान उनकी कार का एक्सीडेंट हो गया। हादसे में IPS अधिकारी की मौत हो गई।
बता दें कि 26 वर्षीय हर्षबर्धन ने हाल ही में अपनी ट्रेनिंग पूरी की थी। हर्षबर्धन मध्य प्रदेश के निवासी थे और कर्नाटक कैडर के 2023 बैच के आईपीएस अधिकारी थे। यह दुर्घटना तब हुई जब पुलिस वाहन का टायर फट गया और चालक ने गाड़ी पर अपना नियंत्रण खो दिया।
मिली जानकारी के अनुसार, वाहन सड़क किनारे एक घर और एक पेड़ से टकरा गया। हर्षबर्धन के सिर में गंभीर चोटें आईं और इलाज के दौरान अस्पताल में उनकी मौत हो गई, जबकि चालक को मामूली चोटें आईं। घटनास्थल से प्राप्त तस्वीरों में पुलिस वाहन के बुरी तरह क्षतिग्रस्त अवशेष दिखाई दे रहे हैं।
CM सिद्धारमैया ने जताया दुख
कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने उनके परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की और कहा कि “जब वर्षों की कड़ी मेहनत रंग ला रही थी, तब ऐसा नहीं होना चाहिए था।”
उन्होंने कन्नड़ में एक्स पर लिखा, हसन-मैसूरु राजमार्ग के किट्टाने सीमा के पास एक भीषण दुर्घटना में प्रोबेशनरी आईपीएस अधिकारी हर्षबर्धन की मौत की खबर सुनकर दुख हुआ। यह बहुत दुखद है कि ऐसी दुर्घटना उस समय हुई जब वह आईपीएस अधिकारी के रूप में कार्यभार संभालने जा रहे थे।
ऐसा तब नहीं होना चाहिए था जब वर्षों की कड़ी मेहनत रंग ला रही थी। सिद्धारमैया ने कहा, मैं भगवान से प्रार्थना करता हूं कि हर्षबर्धन की आत्मा को शांति मिले। उनके परिवार के प्रति मेरी संवेदनाएं।
भारत ने समर्पित युवा अधिकारी खो दिया- सदानंद गौड़ा
कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री सदानंद गौड़ा ने इसे “दुखद क्षति” बताया। पूर्व लोकसभा सांसद गौड़ा ने एक्स पर लिखा, भारत ने एक समर्पित युवा अधिकारी खो दिया है।
पुलिस ने बताया कि हर्षबर्धन होलेनरसीपुर में परिवीक्षाधीन सहायक पुलिस अधीक्षक के रूप में ड्यूटी पर रिपोर्ट करने के लिए हासन जा रहे थे। रिपोर्ट के अनुसार, उन्होंने हाल ही में मैसूरु में कर्नाटक पुलिस अकादमी में अपना चार सप्ताह का प्रशिक्षण पूरा किया था।
सिर में आई थी गंभीर चोट
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि हर्षबर्धन के सिर में गंभीर चोटें आईं और इलाज के दौरान अस्पताल में उनकी मौत हो गई, जबकि ड्राइवर मंजेगौड़ा को मामूली चोटें आईं।
पुलिस ने बताया कि आईपीएस अधिकारी ने हाल ही में मैसूरु में कर्नाटक पुलिस अकादमी में अपना चार सप्ताह का प्रशिक्षण पूरा किया था। उनके पिता एक उप-विभागीय मजिस्ट्रेट हैं।