महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 का फाइनल भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 02 नवंबर को नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच में टीम इंडिया की कप्तान हरमनप्रीत कौर के पास बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम करने का मौका होगा। वह महिला वनडे वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा सिक्स लगाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर सकती है। इस उपलब्धि को अपने नाम करने के लिए हरमनप्रीत कौर को फाइनल में दो सिक्स लगाने होंगे। इससे पहले हरमनप्रीत ने सेमीफाइनल में 89 रन की शानदार पारी खेली थी।
हरमनप्रीत कौर तोड़ेंगी सोफी डिवाइन का रिकॉर्ड
महिला वनडे वर्ल्ड कप के इतिहास में सबसे ज्यादा सिक्स लगाने का रिकॉर्ड न्यूजीलैंड की सोफी डिवाइन के नाम है। सोफी डिवाइन ने महिला वनडे वर्ल्ड कप में अब तक 32 मैचों में 23 सिक्स लगाए हैं। भारत की हरमनप्रीत कौर और वेस्टइंडीज की डिएंड्रा डॉटिन इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर है। दोनों ही बल्लेबाजों ने इस टूर्नामेंट के इतिहास में 22-22 सिक्स लगाए हैं। 36 वर्षीय हरमनप्रीत को डिवाइन से आगे निकालने के लिए महज दो सिक्स की जरूरत है। डिवाइन इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायर हो गई हैं। तीसरे नंबर पर स्मृति मंधाना का नाम है, उन्होंने अब तक 24 मैचों में 17 सिक्स लगाए हैं। साउथ अफ्रीका की क्लोई ट्रेयोन 13 सिक्स के साथ चौथे नंबर पर हैं।
सेमीफाइनल मैच में हरमनप्रीत कौर ने खेली थी कप्तानी पारी
हरमनप्रीत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल में शानदार पारी खेली थी। उन्होंने 88 गेंदों में 10 चौके और दो छक्कों की मदद से 89 रन बनाए थे। भारत ने 339 रनों के लक्ष्य का पीछा करते 5 विकेट से ऐतिहासिक जीत दर्ज की थी। जेमिमा रोड्रिग्स ने इस मैच में 134 गेंदों में नाबाद 127 रन की मैच विनिंग पारी खेली और इसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिला। भारतीय टीम अब फाइनल मैच में भी इसी मोमेंटम को बरकरार रखते हुए जीत हासिल करना चाहेगी।
वनडे वर्ल्ड कप में अब तक कैसा रहा है हरमनप्रीत कौर का प्रदर्शन?
महिला वनडे वर्ल्ड कप में हरमनप्रीत कौर के प्रदर्शन की बात करें तो वहां उन्होंने अब तक 34 मैचों की 29 पारियों में 46.50 के औसत से 1116 रन बनाए हैं। इस टूर्नामेंट में वह तीन शतक और 6 अर्धशतक लगा चुकी हैं। वहां उनका हाईएस्ट स्कोर नाबाद 171 रन का है। अब वह फाइनल मैच में भी बड़ी पारी खेलकर टीम इंडिया को जीत दिलाना चाहेंगी। अब भारतीय टीम इस वर्ल्ड कप के फाइनल में कैसा प्रदर्शन करती है ये देखना दिलचस्प होगा।

