नई दिल्ली। दक्षिण अफ्रीका (SA) ने श्रीलंका (SL) के खिलाफ 143 रनों से मिली जीत के साथ ही विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) फाइनल के लिए अपना दावा मजबूत कर लिया है। तेंबा बावुमा की अगुआई वाली टीम ने घरेलू जमीन पर श्रीलंका को 2-0 से हराया और WTC की अंक तालिका में शीर्ष पर पहुंच गई है।
भारत को रविवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट में 10 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था जिस कारण वह पहले से तीसरे स्थान पर खिसक गया था। दक्षिण अफ्रीका ने हालांकि किसी तरह भारत की मदद भी कर दी है। SA की जीत से श्रीलंका पर फाइनल की दौड़ से बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है।
भारत फिलहाल शीर्ष दो से बाहर है, लेकिन उसका लगातार तीसरे डब्ल्यूटीसी फाइनल में पहुंचने की संभावना बरकरार है। हालांकि, श्रीलंका पर बड़ी जीत से दक्षिण अफ्रीका इस दौड़ में प्रबल दावेदार के रूप में मजबूत हो गया है।
दक्षिण अफ्रीका को पाकिस्तान पर जीत दर्ज करनी जरूरी
SA की पीसीटी 63.33 प्रतिशत है और वह ऑस्ट्रेलिया को पछाड़कर शीर्ष पर आ गया है, जबकि ऑस्ट्रेलियाई टीम दूसरे स्थान पर खिसक गई है। दक्षिण अफ्रीका को अगर अगले साल होने वाले WTC फाइनल में पहुंचना है तो उसे पाकिस्तान के खिलाफ अगले दो टेस्ट मैच जीतने होंगे। अगर दक्षिण अफ्रीका की टीम पाकिस्तान के खिलाफ 1-0 या 2-0 से सीरीज जीतने में सफल रही तो फाइनल के लिए क्वालिफाई कर जाएगी।
भारत किस तरह फाइनल में पहुंच सकता है?
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी फिलहाल 1-1 की बराबरी पर चल रही है। अगर भारत को डब्ल्यूटीसी फाइनल में जगह बनानी है तो उसे तीनों मैच जीतने होंगे और सीरीज 4-1 से अपने नाम करनी होगी।
अगर भारत उम्मीद के अनुरूप नतीजे नहीं ला सकी तो उसे पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के बीच टेस्ट सीरीज के नतीजों पर निर्भर रहना होगा। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड टेस्ट में हार से उसकी संभावनाओं को झटका लगा है और वह अगर मगर के फेर में पड़ गई है।