दमिश्क। गाजा और लेबनान में तबाही मचाने के बाद इजरायल ने अब सीरिया पर कहर बरपाना शुरू कर दिया है। इजरायल ने सीरिया पर इतिहास का सबसे बड़ा हमला किया है। बशर अल-असद के देश से भागने के बाद इजरायली वायुसेना ने पूरे सीरिया में भीषण बमबारी की है।
लगभग 250 एयर स्ट्राइक में सीरियाई सैन्य अड्डों को तबाह कर दिया गया है। इजरायल ने सीरियाई सेना के हथियारों को निशाना बनाया है, जिनके बारे में उसे डर है कि असद शासन के पतन के बाद दुश्मनों के हाथों में पड़ सकते हैं।
वहीं, अमेरिका ने मध्य सीरिया में इस्लामिक स्टेट से जुड़े ठिकानों पर 75 हवाई हमले किए जबकि तुर्की ने अमेरिकी समर्थित कुर्द बलों को हमले में निशाना बनाया। तुर्की समर्थित सीरियाई राष्ट्रीय सेना ने उत्तरी शहर मनबिज पर कुर्दों से नियंत्रण छीन लिया है।
इजरायल की पैदल सेना भी सीरिया में घुस चुकी है। इजरायली सैनिक सीरिया की राजधानी दमिश्क से लगभग 25 किलोमीटर दूर दक्षिण-पश्चिम क्षेत्र में पहुंच चुके हैं।
रॉयटर्स ने सीरियाई सुरक्षा सूत्र के हवाले से बताया कि इजरायली सैनिक कताना तक पहुंच चुके हैं। यह इलाका गोलान हाइट्स के सीरियाई क्षेत्र से करीब 10 किमी दूर है।
अल जजीरा ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि इजरायल ने सीरिया पर इतिहास का सबसे बड़ा हमला किया है। इजरायल ने एयर स्ट्राइक में सीरियाई सेना के तीन एयरबेस और अन्य सामरिक अड्डों को तबाह कर दिया है।
इजरायली रक्षा मंत्री इजरायल काट्ज ने एक बयान में कहा कि सेना पूरे सीरिया में भारी रणनीतिक हथियारों को नष्ट कर देगी जिसमें सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइलें, वायु रक्षा प्रणाली, सतर से सतह पर मार करने वाली मिसाइलें, क्रूज मिसाइलें, लंबी दूरी के रॉकेट और तटीय मिसाइलें शामिल हैं।