लखीमपुर खीरी के सिंगाही कस्बे के वार्ड नंबर एक का माहौल रविवार शाम पांच बजे अचानक बदल गया। गुजरात में गिरफ्तार किए गए सुहेल के परिवार वालों से पूछताछ के लिए काफी संख्या में पुलिसकर्मी यहां पहुंचे। परिजनों से मालूमात करने के बाद छोटे भाई वसीम को पूछताछ के लिए पुलिस उसे ले गई। हालांकि आधिकारिक तौर पर पुलिस अफसरों ने इसकी पुष्टि नहीं की है। पुलिस महकमे के साथ ही अन्य खुफिया एजेंसियां सुहेल खां का डाटा खंगालने में जुट गई हैं। अभी तक उसका कोई आपराधिक रिकॉर्ड पुलिस को नहीं मिला है।
चार दिन पहले बात होने के बाद सुहेल का हाल जानने के लिए परिजन रविवार को उसे कॉल करने का मन बनाए हुए थे, लेकिन उससे पहले ही उसके पकड़े जाने की खबर भाई वसीम के पास पहुंच गई। सुहेल की मां रुखसाना व परिवार के दूसरे लोग उस पर लगे आरोपों पर यकीन ही नहीं कर पा रहे हैं। वे आरोपों से इससे पूरी तरह इन्कार रहे हैं। माता-पिता का रो-रोकर बुरा हाल है।

