संभल। उप्र के संभल में जामा मस्जिद के सर्वे को लेकर हिंसा होने के बाद उपद्रवियों की तलाश में सर्च अभियान चला रहे अधिकारियों को एक घर में खंभा दिखा। उसके आगे दुकान भी थी। पता चला कि खंभे से आधा दर्जन घरों में बिजली चोरी की जा रही थी।
अधिकारियों ने बिजली विभाग की टीम को बुलाकर जांच कराई। बुलडोजर से दुकान ध्वस्त करा दी। इस मामले में छह लोगों के खिलाफ बिजली चोरी की प्राथमिकी दर्ज कराई है। इसी मोहल्ले में सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क रहते हैं।
डीएम-एसपी भी देखकर रह गए दंग
डीएम राजेन्द्र पैंसिया और एसपी कृष्ण कुमार विश्नोई पुलिस फोर्स के साथ बुधवार को सर्च अभियान चला रहे थे। मकान में खंभा देखकर सभी दंग थे। खंभे से बिजली कनेक्शन भी जा रहे थे।
उस घर में खंभे से लाइन जा ही रही थी। अन्य पांच घरों में भी बिजली जा रही थी। बिजली विभाग की टीम ने सभी के केबल काटने के साथ ही उस पोल को भी हटवाया।
मुहल्ले वालों ने बताया खंभा लगने के बाद मकान का काफी हिस्सा बनाया गया है। दुकान का भी निर्माण कराया गया है। अधिकारियों ने बुलडोजर मंगाकर दुकान को ध्वस्त करा दिया।
दीपा सराय में पहली बार बुलडोजर पहुंचा था। इससे पहले बिजली विभाग के अधिकारी भी विरोध की वजह से चेकिंग करने से कतराते थे। पूर्व में सर्च अभियान के दौरान ही पुलिस को जामा मस्जिद क्षेत्र में विदेशी कारतूस और खोखे मिले हैं।
इसके अलावा दीपा सराय मुहल्ले में 13 घरों की तलाशी में पुलिस को दो दिन पूर्व दो तमंचे और स्मैक की पुड़िया मिली थीं। डीएम के मुताबिक दुकान अवैध रूप से बनाई गई थी। खंभे से बिजली चोरी भी की जा रही थी।