पटना: बिहार विधानसभा चुनाव के लिए दूसरे चरण की वोटिंग मंगलवार को होनेवाली है, चुनाव प्रचार रविवार शाम को ही समाप्त हो गया है लेकिन सियासी दलों के बीच ‘तू-तू मैं मैं” और आरोप प्रत्यारोप का खेल अभी जारी है। एक ओर जहां तेजस्वी यादव ने बीजेपी और चुनाव आयोग पर निशाना साधा वहीं बीजेपी ने भी पलटवार किया कि हार के डर से विपक्ष अब बहाने ढूंढ रहा है।
तेजस्वी ने क्या कहा?
राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव ने आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की। उन्होंने कहा कि पहले चरण के चुनाव के 4 दिन बाद भी डेटा को सार्वजनिक नहीं किया गया है। उन्होंने सवाल उठाया कि आखिर डेटा क्यों छिपाया जा रहा है?
तेजस्वी यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा- “पहले चरण का चुनाव 6 नवंबर को था। आज 10 नवंबर है। 4 दिन बाद भी डेटा सार्वजनिक नहीं किया गया है… पहले, वे उसी दिन मैन्युअल रूप से बता देते थे। डेटा क्यों छिपाया जा रहा है? मतदान 11 नवंबर को है और मतदान 14 तारीख को है। लेकिन आपको 4 दिनों से ज़्यादा पता नहीं चलेगा कि कितने वोट पड़े। भाजपा अपने पापों को करती रहेगी और चुनाव आयोग पर्दा डालता रहेगा। चुनाव आयोग मर चुका है और एक उपकरण बन गया है।”
राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा, “भाजपा शासित राज्यों से 208 पुलिस कंपनियां बिहार आई हैं। इससे बिहार चुनाव के दौरान सुरक्षा पर गंभीर सवाल उठता है। बंगाल, कर्नाटक या तमिलनाडु से पुलिस क्यों नहीं बुलाई गई? झारखंड तो पास में ही है, वहां से क्यों नहीं पुलिस बुलाई गई?
विपक्ष अब बहाने ढूंढ रहा-रविशंकर प्रसाद
वहीं तेजस्वी पर पलटवार करते हुए बीजेपी ने कहा कि विधानसभा चुनाव में हार की डर से विपक्ष अब बहाने ढूंढ रहा है। बीजेपी के सीनियर नेता रविशंकर प्रसाद ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि चुनाव प्रचार समाप्त हो गया है। कल दूसरे चरण की वोटिंग है। बीजेपी निर्णायक, प्रभावी और ऐतिहासिक विजय की ओर एनडीए के साथ बढ़ रही है। विपक्ष हताश है। तेजस्वी यादव ने साइलेंस पीरियड में, जब राज्य में प्रचार खत्म हो गया है, तब प्रेस कांफ्रेंस किया। हताश की पराकाष्ठा है।
रविशंकर प्रसाद ने कहा कि राहुल गांधी के संपर्क में आकर तेजस्वी भी होमवर्क नहीं करते हैं। पूछ रहे कि इंडस्ट्री क्यों नहीं? रविशंकर प्रसाद ने आगे कहा- 17 इथेनॉल प्लांट / टेक्सटाइल के कई हब बिहार मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, बेगुसराय में हैं। बिस्किट निर्माण में काफी आगे है राज्य, कोल्ड ड्रिंक आदि कई क्षेत्रों में निवेश हुआ है।
उन्होंने कहा कि 20 साल के बाद भी जीत का सबसे बड़ा कारण ट्रस्ट फैक्टर है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और नीतीश जी की जोड़ी बिहार को आगे बढ़ाएगी। उन्होंने कहा कि यह चुनाव जंगलराज बनाम सुशासन का है। तेजस्वी यादव जंगलराज के विरासत को आगे बढ़ा रहे हैं।

