संभल। उप्र के संभल में 46 साल बाद खुले शिव-हनुमान मंदिर के पास बने अवैध कब्जों को हटाया गया है। मंदिर और आस-पास की इमारतों को नुकसान से बचाने के लिए एक घर के मालिक ने अपने घर का एक हिस्सा भी ढहा दिया है। घर के मालिक ने मंदिर और आस-पास की इमारतों में मलबा गिरने से बचाने के लिए अपने घर के एक हिस्से को ढककर हटा दिया।
विगत 14 दिसंबर को जिला पुलिस और प्रशासन द्वारा चलाए गए अतिक्रमण विरोधी अभियान के दौरान मंदिर की खोज की गई थी। स्थानीय प्रशासन ने शहर में अतिक्रमण विरोधी अभियान चलाया है जिसमें सड़क और नालों पर बने अवैध निर्माणों को तोड़ा गया है।
अतिक्रमण के लिए चला अभियान
दूसरी ओर शहर में अवैध अतिक्रमण के खिलाफ नगरपालिका ने सख्त कार्रवाई करते हुए सोमवार को बड़े पैमाने पर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। इस अभियान के तहत सपा विधायक के इलाके में सड़क और नालों पर बने अवैध निर्माणों को ध्वस्त किया गया।
इनमें मकानों और दुकानों के आगे बनाए गए स्लैब और सीढ़ियों को बुलडोजर की मदद से तोड़ गया। कार्रवाई के दौरान भारी पीएसी बल तैनात रहा। वहीं कुछ लोग इस कार्रवाई से नाराज नजर आए।
पालिका की टीम ने चला रखा है अभियान
सोमवार की सुबह से ही नगर पालिका की टीम बुलडोजर के साथ अस्पताल चौराहा पहुंची। सबसे पहले क्षेत्रों में बने अवैध निर्माणों को तोड़ा गया। इसके बाद टीम ने एजेंटी तिराहे की ओर रुख किया। वहां लोगों ने बड़ी मात्रा में अपनी दुकानों के आगे स्लैब बना लिए थे, जिससे मार्ग संकरा हो गया था।
यहां हर समय जाम की समस्या बनी रहती थी। बुलडोजर ने एजेंटी तिराहा पर अतिक्रमण की जद में आने वाले सभी स्लैब को तोड़ना शुरू कर दिया। यह देखकर अन्य लोग अपनी अपनी दुकानों व मकानों से निकले हथौड़ा लेकर स्वयं ही अपनी सीढ़ियों को तोड़ना शुरू कर दिया।
शहर विधायक इकबाल महमूद के क्षेत्र में पहुंची टीम
इसके बाद पालिका की टीम शहर विधायक इकबाल महमूद के क्षेत्र में पहुंची। वहां भी टीम ने बुलडोजर की मदद से अपनी कार्रवाई को जारी रखा, हालांकि एक दो लोगों ने इसका विरोध भी किया, लेकिन भारी पुलिस बल होने के चलते वह भी शांत हो गए।
दोपहर बाद मियां सराय और हातिम सराय के बीच सड़क किनारे और नालों पर बने स्लैब व सीढ़ियों को ध्वस्त किया गया। वहीं, कुछ दुकानदारों ने पालिका की टीम से समय मांगने की कोशिश की, लेकिन अधिकारियों ने साफ कह दिया कि अब किसी तरह की रियायत नहीं दी जाएगी।
कहा कि पिछले एक माह से शहर में एनांउसमेंट कराया जा रहा है। चेतावनी के बाद भी अतिक्रमण को नहीं हटाया गया। कार्रवाई के दौरान सुरक्षा के लिए भारी पुलिस और पीएसी बल तैनात रहा।
लोगों की भीड़ जमा
कार्रवाई के दौरान लोगों की भारी संख्या में भीड़ जमा हो गई। भीड़ को नियंत्रित करने और स्थिति को शांतिपूर्ण बनाए रखने के लिए पीएसी लोगों से अपने अपने घरों को लौट जाने को कहा।
पालिका के सफाई निरीक्षक आसिफ ने बताया कि अवैध निर्माणों के चलते नालियों की सफाई में बाधा उत्पन्न होती है और जलभराव की समस्या गंभीर हो जाती है। साथ ही सड़कें संकरी हो जाती हैं। इसी के चलते यह कार्रवाई हर जगह की जा रही है।