ब्रिस्बेन। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (BGT) के तहत पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा टेस्ट खेला जा रहा है। यह मुकाबला ब्रिस्बेन के गाबा मैदान पर हो रहा है। चौथे दिन के खेल में भारतीय टीम की तरफ से बुमराह-आकाशदीप ने फॉलोऑन बचाया।
खराब रोशनी के चलते चौथे दिन का खेल जल्दी समाप्त करने का फैसला किया। स्टंप्स तक भारत का स्कोर 252/9 रन रहा। अभी भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया से 193 रन से पीछे हैं। भारत की तरफ से बुमराह (10*) और आकाश दीप (27*) रन बनाकर नाबाद रहे।
इन दोनों ही खिलाड़ियों के बीच 39 रन की साझेदारी हो चुकी है। इससे पहले भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। टीम इंडिया की प्लेइंग-11 में दो बदलाव किए।
आर अश्विन और हर्षित राणा की जगह रवींद्र जडेजा और आकाश दीप की टीम में वापसी हुई, जबकि ऑस्ट्रेलियाई टीम भी एक बदलाव के साथ मैदान पर उतरी। स्कॉट बोलैंड की जगह जोश हेजलवुड को शामिल किया गया।
हेड-टू-हड रिकॉर्ड
अगर बात करें भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच हेड-टू-हड रिकॉर्ड की तो दोनों के बीच कुल 109 टेस्ट मैच खेले गए, जिसमें 46 टेस्ट मैच कंगारू टीम ने जीते, जबकि भारत ने 33 टेस्ट मैच जीते।
गाबा के मैदान के रिकॉर्ड पर नजर डालें तो भारत का रिकॉर्ड खराब रहा है। इस मैदान पर भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच 7 मैच खेले गए हैं, जिसमें एक ही मैच भारत ने जीता है, जबकि 6 मैच में कंगारू टीम को जीत मिली। एक मैच ड्रॉ पर समाप्त हुआ।