वॉशिंगटन। अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो का मजाक उड़ाया है। उन्होंने एक बार फिर कनाडा को अमेरिका का ’51वां राज्य’ बनने के चुटकुले को दोहराया है। उन्होंने कहा कि कई कनाडाई चाहते हैं कि उनका देश अमेरिका का 51वां राज्य बन जाए।
उनका यह बयान ऐसे समय में आया है जब कनाडा राजनीतिक संकट से जूझ रहा है। इससे पहले भी डोनाल्ड ट्रंप कनाडा का मजाक उड़ा चुके हैं। तब उन्होंने ट्रूडो को कनाडा का गवर्नर बताया था।
ट्रंप ने ट्रुथ सोशल पर लिखा, ‘कोई भी इसका जवाब नहीं दे सकता कि हम कनाडा को हर साल एक अरब डॉलर से अधिक की सब्सिडी क्यों देते हैं? इसका कोई मतलब नहीं! कई कनाडाई चाहते हैं कि कनाडा 51वां राज्य बने। वे टैक्स और सैन्य सुरक्षा पर बड़े पैमाने पर बचत करेंगे। मुझे लगता है कि यह एक अच्छा विचार है।’
गौरतलब है कि कनाडाई प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो को इस समय राजनीतिक संकट का सामना करना पड़ रहा है। विपक्ष उन्हें हटाने की तैयारी कर रहा है। ऐसे में ट्रंप को भी ट्रूडो पर हमले का सही समय मिल गया है।
क्या सोचते हैं कनाडाई
हालांकि, ट्रंप के इस मजाक को कनाडा में लोग लंबे समय से सहयोगी की ओर से अपमान के तौर पर देख रहे हैं। खासतौर से जब ट्रंप घरेलू राजनीति में हस्तक्षेप कर रहे हैं। इस सप्ताह लीगर पब्लिक ओपिनियन सर्वे में पाया गया कि 13 फीसदी कनाडाई अमेरिका का 51वां राज्य बनने के विचार का समर्थन करते हैं।
नवंबर के अंत में कनाडा के प्रधानमंत्री ने ट्रंप के साथ फ्लोरिडा में मुलाकात की थी। तब ट्रंप ने ट्रूडो से सीधे कनाडा को 51वां राज्य बनाने की बात कही थी, जिसे हंसी में उड़ा दिया गया था।
ट्रूडो की क्या है मुश्किल
राजनीतिक संकट के अलावा, डोनाल्ड ट्रम्प की टैरिफ धमकियों ने जस्टिन ट्रूडो की लोकप्रियता में कमी की है। यह सवाल उठ रहा है कि ट्रूडो आखिर इसे कैसे मैनेज करेंगे।
दरअसल ट्रंप ने कनाडा और मैक्सिको से आने वाले सभी उत्पादों पर 25 फीसदी टैक्स की धमकी दी है। ट्रंप की ओर से यह धमकी अवैध बॉर्डर क्रॉसिंग और ड्रग्स तस्करी के कारण दी गई है। ट्रूडो को अपने राजनीतिक करियर की सबसे बड़ी परीक्षा का सामना करना पड़ रहा है।