जौनपुर। मृत इंजीनियर अतुल सुभाष के पिता पवन मोदी ने सोमवार को बताया कि पौत्र व्योम को अपने संरक्षण में लेने के लिए और उसकी देखभाल करने के लिए समस्तीपुर जिला न्यायालय में भी मुकदमा करेंगे। कहा कि वैनी थाने में बच्चे की कस्टडी के लिए उसकी दादी ने जीरो FIR दर्ज कराई हैं।
सुप्रीम कोर्ट में बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका बच्चे के बरामदगी के लिए दाखिल की गई है। इसमें तीन राज्यों को सुप्रीम कोर्ट ने नोटिस दिया है। इसमें जनवरी के प्रथम सप्ताह में अगली सुनवाई के लिए तारीख लगी है।
अब वह समस्तीपुर के जिला न्यायालय में बच्चे की कस्टडी के लिए मुकदमा दाखिल करेंगे। इस संबंध में अधिवक्ता से बात हो चुकी है। यह मुकदमा निकिता के खिलाफ दाखिल होगा।
‘जस्टिस इस ड्यू’ पानी की बोतल की फोटो वायरल
इंटरनेट मीडिया पर पानी की छोटी बोतल पर जस्टिस इज ड्यू के साथ अतुल सुभाष की फोटो खूब प्रसारित हो रही है। पानी की इस छोटी बोतल पर एक स्टीकर चिपका हुआ है जिस पर अतुल सुभाष का चित्र बना है। उसके नीचे जस्टिस इज ड्यू लिखा है।
उसके नीचे अंग्रेजी में लिखा है कि प्रत्येक सात मिनट पर एक आदमी आत्महत्या कर रहा है। यह भी लिखा है कि पुरुषों के खिलाफ वैवाहिक कानून के दुरुपयोग पर रोक लगाई जानी चाहिए।
बोतल की दूसरी तरफ औरत का स्टीकर चिपका है। कहा जा रहा है कि यह सेव इंडिया फैमिली फाउंडेशन NGO की ओर से जारी किया गया है। इस NGO से अतुल सुभाष जुड़ा हुआ था।
केस में तीन लोग हुए गिरफ्तार
AI इंजीनियर अतुल सुभाष आत्महत्या मामले में आरोपित पत्नी निकिता सिंघानिया को बेंगलुरु पुलिस ने गुरुग्राम से, उसकी मां निशा सिंघानिया व भाई अनुराग सिंघानिया को प्रयागराज से गिरफ्तार कर लिया है।