लखनऊ। उप्र की राजधानी लखनऊ की इंदिरानगर कॉलोनी के C ब्लाक स्थित महाराणा प्रताप पार्क में क्रिसमस की पूर्व संध्या पर बच्चों के लिए जिंगल बेल क्रिसमस कार्निवाल का आयोजन किया गया, जिसमे बड़ी संख्या में कॉलोनी व आस-पास के इलाके से बच्चे एवं उनके अभिभावक मौजूद रहे। कार्निवाल की सबसे खास बात यह रही कि इसमें आधुनिकता के साथ भारतीय परंपराओं व मूल्यों को समाहित किया गया।
क्या बोले क्षेत्रीय पार्षद
कार्निवाल का उद्घाटन करते हुए क्षेत्रीय पार्षद अशोक कुमार उपाध्याय ने कहा यह काफी अच्छा आयोजन है, ऐसे कार्यक्रमों से लोगों में जागरूकता आती है। इन आयोजनों में मनोरंजन के साथ ही बच्चों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलता है। महाराणा प्रताप पार्क वेलफेयर समिति के अध्यक्ष के के वर्मा ने कहा ऐसे आयोजनों से लोगों में मेल जोल की भावना बढ़ती है।
कॉलोनी निवासी व प्रख्यात समाजसेवी डॉ. प्रमिल द्विवेदी ने आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि आज के मोबाइल युग में जब लोग अपने घरों में कैद होकर रह गए हैं तो ऐसे आयोजन आपसी सामंजस्य व कुटुंब की भावना को बढ़ाने में बहुत सहायक होते हैं।
कार्यक्रम के आयोजक सिद्धार्थ द्विवेदी व निकिता तहिलियानी ने बताया इस कार्निवाल का आयोजन बच्चों को प्रेरित करने और शारीरिक एक्टिविटी के प्रति जागरूकता पैदा करने के उद्देश्य से किया गया था।
इसके अलावा इस आयोजन के माध्यम से लोगों को अपने घरों से बाहर लाकर सामाजिक सौहार्द, आपसी मेलजोल व एकदूसरे के प्रति समर्पण भाव को बढ़ाना भी था, जो आज के इंटरनेट युग में कहीं न कहीं खोता जा रहा है। आयोजकों ने आगे बताया कि पिछले 14 वर्षों से पार्क समिति यह आयोजन करती आ रही है। इस बार से यह जिम्मेदारी हम लोगों को मिली थी।
इस अवसर पर महाराणा प्रताप पार्क वेलफेयर समिति की सचिव नीतू सिंह, संरक्षक गजेंद्र सिंह, कोषाध्यक्ष रूपेश श्रीवास्तव, संपरीक्षक आर बी चौधरी सहित कई गणमान्य नागरिक व पत्रकार मौजूद रहे।
कई इवेंट का आयोजन
कार्निवाल में कई इवेंट भी थे जिसमे डांसिंग, सिंगिंग, चित्रकला, कई तरह के खेल आदि में बच्चों ने अपने हुनर दिखाए। कार्निवाल में लगे स्टालों पर लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा। लोगों ने जमकर खरीदारी की व खाने-पीने का भी लुत्फ़ उठाया। कार्निवाल में आए घोड़े की सवारी का भी बच्चों ने आनंद उठाया। कार्यक्रम की शानदार एंकरिंग शुभ त्रिवेदी व पारुल त्रिवेदी ने की।
ये रहे विजेता
कार्निवाल में हुए डांसिंग प्रतियोगिता में ध्रुविका (8 वर्ष से कम), रक्षिता (9 वर्ष से अधिक) विजेता रहीं जबकि सिंगिंग प्रतियोगिता में अर्नव (8 वर्ष से कम) ने बाजी मारी। ड्राइंग प्रतियोगिता में कृष (8 वर्ष से कम), लविश्का (9 वर्ष से अधिक) विजयी घोषित किए गए।