नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के अगले सीजन का इंतजार सभी को है। पिछले साल नंवबर में हुई मेगा नीलामी से पहले ही BCCI ने अगले दो IPL सीजनों की तारीखों का एलान कर दिया था, लेकिन अब इसमें बदलाव हुआ है। IPL 2025 की शुरुआत अब 21 मार्च से होगी।
क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक, अगले सीजन का पहला मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेला जाएगा। पहले जो तारीख सामने आई थी उसकी तुलना में अब ये लीग एक सप्ताह बाद शुरू होगी। फाइनल मैच 25 मई को कोलकाता में ही खेला जाएगा।
इस कारण किया फैसला
नवंबर-2024 में जेद्दा में हुई मेगा नीलामी से पहले बताया गया था कि आईपीएल के 18वें सीजन की शुरुआत 14 मार्च से होगी और फाइनल 25 मई को होगा। अब इसमें बदलाव हुआ है और इसके दो कारण सामने आए हैं।
पहला कारण ये है कि, जो तारीखें पहले बताई गई थीं वह सिर्फ एक अंदाजन तारीखें थीं जिससे आईपीएल की विंडो तय की गई थी। वहीं दूसरा कारण ब्रॉडकास्टर बताया गया है।
रिपोर्ट के मुताबिक ब्रॉडकास्टर ने अपील की है कि आईपीएल की तारीखें पीछे ले जाई जाएं क्योंकि नौ मार्च को चैंपियंस ट्रॉफी खत्म हो रही है और ऐसे में सिर्फ पांच दिन के भीतर आईपीएल शुरू हो जाएगा जो ठीक नहीं है। हालांकि, ब्रॉडकास्टिंग नेटवर्क में मौजूद सूत्रों ने इस बात से इंकार किया है।
वेन्यूज को लेकर नहीं कन्फ्यूजन
हालांकि, मैच वेन्यूज को लेकर किसी तरह की कोई कन्फ्यूजन नहीं है। शुरुआती दो मैच कोलकाता में होंगे जो पिछले आईपीएल की चैंपियन टीम है। वहीं उपविजेता टीम सनराइजर्स हैदराबाद दो प्लेऑफ की मेजबानी करेगा। शुरुआत से ही विजेता टीम के घर में अगले सीजन का पहला मैच कराने का रिवाज है जो इस बार भी फॉलो किया जाएगा।