श्रीनगर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज जम्मू-कश्मीर के सोनमर्ग में सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण जेड मोड़ सोनमर्ग सुरंग का उद्घाटन किया। यह सुरंग श्रीनगर-कारगिल-लेह राजमार्ग पर स्थित है और पर्यटन और रणनीतिक दोनों ही दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण है। इस सुरंग के खुलने से सोनमर्ग तक और लद्दाख के लिए सदाबहार सड़क संपर्क तैयार हो गया है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जेड मोड़ सोनमर्ग सुरंग को आज सोमवार को राष्ट्र को समर्पित कर दिया। प्रदेश में नई सरकार के गठन के बाद प्रधानमंत्री का यह पहला दौरा है। पर्यटन और रणनीतिक तौर पर यह सुरंग अति महत्वपूर्ण है।
श्रीनगर-कारगिल-लेह राजमार्ग पर जिला गांदरबल में समुद्रतल से 8,650 फीट की ऊंचाई पर 6.5 किलोमीटर लंबी सुरंग बनाई गई है। पीएम दौरे के मद्देनजर न सिर्फ श्रीनगर-कारगिल राष्ट्रीय राजमार्ग पर बल्कि पूरी घाटी में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी है। सुरंग के आसपास संवेदनशील इलाकों में सेना व अर्धसैनिकबलों ने गश्त बढ़ा दी है। एसपीजी ने समारोह स्थल को नियंत्रण में ले लिया है।
पीएम मोदी ने श्रमिकों से की मुलाकात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को यानी आज सोनमर्ग में जेड मोड़ टनल का उद्घाटन किया। उन्होंने सुरंग बनाने वाले श्रमिकों से मुलाकात की। पीएम ने श्रमिकों के साथ फोटो भी खिंचवाई। इस दौरान उपराज्यपाल मनोज सिन्हा, सीएम उमर अब्दुल्ला केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी भी मौजूद रहें।
पीएम मोदी ने टनल का किया उद्घाटन
पीएम मोदी ने सोनमर्ग में जेड मोड़ टनल का फीता काटकर उद्घाटन किया। इस दौरान प्रधानमंत्री के साथ उपराज्यपाल मनोज सिन्हा और मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला भी मौजूद रहे।
2700 करोड़ से अधिक लागत से बनी है सुरंग
2015 में शुरू हुआ सुरंग का निर्माण गत वर्ष समाप्त हुआ था। छह माह तैयार सुरंग को किन्हीं कारणों से नहीं खोला जा सका था। इस पर 2700 करोड़ से अधिक की लागत आई है।