नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने अब सीधा हमला करने का रुख अपना लिया है। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी मैदान में उतर चुके हैं। राहुल गांधी ने अपनी पहली ही सभा में जिस तरह से आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा है, उससे साफ है कि दिल्ली में पार्टी अपनी जमीन तलाशने को लेकर गंभीर है।
अरविंद केजरीवाल पर सीधा हमला
राहुल गांधी ने पीएम मोदी के साथ ही केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा कि AAP संयोजक भी प्रधानमंत्री की तरह ही प्रचार-प्रसार तथा झूठे वादे करने की रणनीति पर अमल करते हैं।
दिल्ली के सीलमपुर इलाके में आयोजित जनसभा में कांग्रेस नेता ने कहा कि क्या केजरीवाल जी ने अदाणी बारे में कभी बोला? वह एक शब्द नहीं बोलते हैं।
जाति जनगणना पर किया सवाल
राहुल गांधी ने कहा कि जब मैं जाति जनगणना की बात करता हूं तो नरेन्द्र मोदी जी और केजरीवाल जी के मुंह से एक शब्द नहीं निकलता। दोनों चाहते हैं कि पिछड़े वर्ग, दलित, आदिवासी और अल्पसंख्यकों को भागीदारी नहीं मिले।
उन्होंने दावा किया कि लंबे-लंबे भाषण करेंगे, मोदी जी भी करेंगे और केजरीवाल जी भी करेंगे। लेकिन जब भागीदारी देने की बात आएगी तो सिर्फ कांग्रेस करेगी।
उन्होंने AAP संयोजक को चुनौती देते हुए कहा कि केजरीवाल जी सार्वजनिक रूप से कहें कि वह आरक्षण की सीमा बढ़ाना चाहते हैं और जाति जनगणना करवाना चाहते हैं।
केजरीवाल का पलटवार
राहुल गांधी के हमले के बाद AAP प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी अपनी पार्टी को बचाने की कोशिश कर रहे हैं, जबकि वह देश को बचाने के लिए लड़ रहे हैं। केजरीवाल ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पर उन्हें गालियां देने का आरोप लगाया, कहा कि लेकिन वह उनके बयानों पर कोई टिप्पणी नहीं करेंगे।
अभी नई दिल्ली सीट बचा लो… पर केजरीवाल का जवाब
केजरीवाल ने एक अन्य ट्वीट में बीजेपी पर निशाना साधा। केजरीवाल ने कहा, क्या बात है… मैंने राहुल गांधी जी पर एक ही लाइन बोली और जवाब बीजेपी वालों से आ रहा है। बीजेपी को देखिए कितनी तकलीफ़ हो रही है।
शायद दिल्ली का ये चुनाव कांग्रेस और बीजेपी के बीच सालों से पर्दे के पीछे चल रही जुगलबंदी पर से पर्दा हटा देगा। दरअसल, केजरीवाल की टिप्पणी पर बीजेपी के सोशल मीडिया की तरफ से अमित मालवीय ने कहा था कि देश की चिंता बाद में करना अभी नई दिल्ली बचा लो।