चंडीगढ़। खनौरी बॉर्डर पर किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल का आमरण अनशन 51वें दिन भी जारी है। डल्लेवाल के आमरण अनशन के 51वें दिन सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई।
सुनवाई के दौरान आमरण अनशन कर रहे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल की स्वास्थ्य रिपोर्ट मांगी, ताकि एम्स मेडिकल बोर्ड से राय ली जा सके। वहीं, सुनवाई के दौरान पंजाब सरकार ने कहा कि प्रदर्शनकारी किसानों को मनाने के लिए उनके साथ विचार-विमर्श चल रहा है।
‘पानी पचाने में डल्लेवाल का शरीर असमर्थ’
मंगलवार को किसान नेता अभिमन्यु कोहाड़ ने जानकारी देते हुए बताया किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल की सेहत लगातार खराब हो रही है। पिछले 48 घंटे से डल्लेवाल पानी का सेवन भी नहीं कर पा रहे हैं। जितना वह पानी बीते हैं, उतरनी ही उल्टियां हो रही हैं।
उन्होंने बताया कि डॉक्टरों का कहना है कि डल्लेवाल के शरीर के अंग पानी को भी पचाने में असमर्थ हो गए हैं। इतना ही नहीं, शरीर के अधिकतर अंग काम करना बंद करने की स्थिति में पहुंच चुके हैं।
इसी बीच संयुक्त किसान मोर्चा (SKM) गैर राजनीतिक ने घोषणा की है कि 15 जनवरी से खनौरी में 111 और किसान आमरण अनशन शुरू करेंगे। इस तरह अब यहां एक नहीं, बल्कि 112 ‘डल्लेवाल’ आमरण अनशन करेंगे।