नई दिल्ली। अगले महीने होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी 2025 व इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम का एलान हो गया है। चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर और कप्तान रोहित शर्मा ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में 15 सदस्यीय टीम की घोषणा की है।
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत 19 फरवरी से होनी है। हालांकि, भारतीय टीम अपने अभियान की शुरुआत 20 फरवरी से करेगी। टूर्नामेंट में 8 टीमों के बीच खिताब के लिए टक्कर होगी। चैंपियंस ट्रॉफी की 8 साल बाद वापसी हो रही है। इससे पहले यह टूर्नामेंट 2017 में खेला गया था।
संजू सैमसन मोहम्मद सिराज बाहर
मोहम्मद सिराज को भी टीम में जगह नहीं मिली है। उनकी जगह मोहम्मद शमी टीम में आए हैं। सिराज का ऑस्ट्रेलिया का दौरा अच्छा नहीं रहा था। संजू सैमसन को भी टीम में जगह नहीं मिली है। उनकी जगह केएल राहुल को बतौर दूसरे विकेटकीपर के तौर पर चुना गया है।
इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम का एलान
रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, शुभमन गिल (उपकप्तान), श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, यशस्वी जायसवाल, ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा।
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, शुभमन गिल (उपकप्तान), श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, यशस्वी जायसवाल, ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा।
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के ग्रुप
ग्रुप ए – पाकिस्तान, भारत, न्यूजीलैंड, बांग्लादेश
ग्रुप बी – दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान, इंग्लैंड