मनीष वर्मा की रिपोर्ट
रायबरेली। उप्र के रायबरेली जनपद में सफाई कर्मियों ने साथी को लातों से मारे जाने का एक दरोगा पर आरोप लगाते हुए झाडू पंजे के साथ थाना घेर लिया है। सफाई कर्मियों ने थाने के सामने मरा सियार और कूड़ा भी डाल दिया है।
मामला महाराजगंज थाना इलाके का है। यहां थाने के पास लगाए गये नगर पंचायत के अलाव को तुषार नाम का सफाई कर्मी जलाने गया था। आरोप है कि उसी दौरान महाराजगंज थाने के दरोगा देवेंद्र भदौरिया ने वहां पहुँच कर अपनी गाडी लगा दी।
तभी अलाव तेज़ आंच के साथ जलने लगा तो दरोगा ने गाली गलौज करते हुए कहा गाडी जलायेगा क्या। इस पर सफाई कर्मी ने सिर्फ इतना ही कहा कि साहब गाडी तो आपने लगाई है, जिस पर दरोगा ने नाराज़ होकर उसे थाने बुलवाया और लातो से पीटा।
सुबह जब साथी सफाई कर्मियों को पता चला तो सभी ने सफाई कार्य छोड़कर झाडू पंजे के साथ थाने का घेराव करते हुए दरोगा पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। इस मामले को लेकर अभी तक पुलिस का कोई जवाब नहीं आया है।