नई दिल्ली। भारी विवाद और लंबे इंतजार के बाद एक्ट्रेस कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी को हाल ही में बड़े पर्दे पर रिलीज किया गया। इस मूवी से दर्शकों और मेकर्स को काफी उम्मीदें थीं। हालांकि, बॉक्स ऑफिस पर अब तक इमरजेंसी अपनी छाप छोड़ने में नाकाम रही है।
इस बीच फिल्म की OTT रिलीज की चर्चा भी तेज हो गई है। आइए जानते हैं कि कंगना की इस पॉलिटिकल ड्रामा फिल्म के डिजिटल राइट्स किस OTT प्लेटफॉर्म के पास हैं और थिएटर्स से उतरने के बाद ये ऑनलाइन कहां स्ट्रीम की जाएगी।
OTT पर कहां रिलीज की जाएगी इमरजेंसी
आज के समय में फिल्म की अनाउंसमेंट के साथ ही पोस्टर पर उसके डिजिटल पार्टनर का नाम छपा रहता है। इमरजेंसी के मामले में भी ऐसा ही देखने को मिला और जब फिल्म एक बार सिनेमाघरों में रिलीज हो जाती है कि प्री क्रेडिट सीन्स में उनके OTT पार्टनर का नाम भी उजागर हो जाता है।
इस लिहाज से ये कन्फर्म है कि बड़े पर्दे के बाद ऑनलाइन इमरजेंसी आपको मशहूर ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर देखने को मिलेगी। रिलीज से पहले ही नेटफ्लिक्स (Netflix) ने अच्छी-खासी डील में इमरजेंसी के राइट्स को खरीद लिया था।
मेकर्स के फिल्म के फर्स्ट लुक पोस्टर के साथ ही इसका एलान भी कर दिया था। लिहाजा, थिएटर्स से उतरने के बाद कंगना रनौत की ये मूवी सीधा नेटफ्लिक्स पर ऑनलाइन स्ट्रीम की जाएगी।
बॉक्स ऑफिस पर इमरजेंसी का प्रदर्शन
दिन कलेक्शन
पहला दिन 2.5 करोड़
दूसरा दिन 3.6 करोड़
तीसरा दिन 4.25 करोड़
चौथा दिन 1 करोड़
कुल 11.35 करोड़
इस ग्राफ से आप अनुमान लगा सकते हैं कि अब तक इमरजेंसी का बॉक्स ऑफिस पर कैसा प्रदर्शन रहा है। हालांकि, इन आंकड़ों को देख ये नहीं कहा जा सकता है कि इमरजेंसी कमाई के मामले में एक दम से नाकाम रही है।