नई दिल्ली। दिल्ली-एनसीआर सहित उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड और कोहरे का कहर जारी है। इसका असर हवाई और रेल यातायात पर पड़ रहा है। कोहरे के कारण इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर कई फ्लाइट्स देरी से चल रही हैं। वहीं, दिल्ली के विभिन्न स्टेशनों पर आने वाली कई ट्रेनें भी लेट से चल रही हैं।
कई घंटों की देरी से चल रही ट्रेनें
पिछले दिनों की तुलना में बुधवार को देरी से चलने वाली ट्रेनों की संख्या में कमी आई है। लंबी दूरी की अधिकांश ट्रेनें समय पर या एक घंटे से कम देरी से चल रही हैं, लेकिन दरभंगा व बरौनी हमसफर, जयनगर-फिरोजपुर हमसफर,
फरक्का एक्सप्रेस सहित पूर्व दिशा और पश्चिम दिशा से आने वाली कई ट्रेनें देरी से चल रही हैं। देरी से गंतव्य पर पहुंचने के कारण नई दिल्ली- दरभंगा हमसफर एक्सप्रेस पांच घंटे के देरी से दोपहर 12.15 बजे की जगह शाम सवा पांच बजे रवाना होगी।
हजरत निजामुद्दीन-जबलपुर एक्सप्रेस ढाई घंटे के देरी से दोपहर 3.25 बजे चलेगी। सहारनपुर-पुरानी दिल्ली पैसेंजर, पानीपत-गाजियाबाद मेमू, पानीपत-नई दिल्ली महिला विशेष मेमू सहित कई लोकल ट्रेनें आधे घंटे से अधिक देरी से चल रही हैं।
देरी से चलने वाली ट्रेनें-
ट्रेन लेट
दरभंगा-नई दिल्ली हमसफर एक्सप्रेस सवा नौ घंटे
बरौनी-नई दिल्ली हमसफर एक्सप्रेस पौने सात घंटे
मडगांव-चंडीगढ़ गोवा संपर्क क्रांति एक्सप्रेस दो घंटे
भागलपुर-आनंद विहार टर्मिनल विक्रमशिला एक्सप्रेस दो घंटे
भागलपुर-आनंद विहार टर्मिनल गरीब रथ एक्सप्रेस दो घंटे
जबलपुर-हजरत निजामुद्दीन महाकौशल एक्सप्रेस दो घंटे
प्रयागराज-भिवानी कालिंदी एक्सप्रेस सवा तीन घंटे
जम्मूतवी-धनबाद गरीब रथ एक्सप्रेस तीन घंटे
बालूरघाट-बठिंडा फरक्का एक्सप्रेस छह घंटे
जयनगर-फिरोजपुर हमसफर एक्सप्रेस साढ़े आठ घंटे
विजिबिलिटी में सुधार बरकरार
बीते कई दिनों से सिमटती ठंड के बीच बुधवार को कोहरे से भी राहत रही। सुबह साढ़े पांच बजे आईजीआई एयरपोर्ट पर विजिबिलिटी का न्यूनतम स्तर 1300 मीटर दर्ज किया गया। सफदरजंग पर यह विजिबिलिटी 1200 मीटर रहा। उधर आज का न्यूनतम तापमान 9.3 डिग्री दर्ज किया गया।
आज बारिश के आसार
अधिकतम तापमान 22 से 23 डिग्री रहने की संभावना है। दिन भर बादल छाए रहेंगे। पश्चिमी विक्षोभ के असर शाम और रात को गर्जन वाले बादल बनने एवं हल्की बारिश होने की भी उम्मीद है। इससे एक बार फिर ठंड का एहसास हो सकता है।
अभी खराब श्रेणी दिल्ली की हवा
जहां तक दिल्ली के AQI का सवाल है तो दिल्ली की वायु गुणवत्ता अभी खराब श्रेणी में बनी हुई है। सुबह नौ बजे AQI 262 रिकॉर्ड किया गया। इसको खराब श्रेणी में रखा जाता है। फिलहाल इसमें अधिक बदलाव के आसार नहीं हैं।