नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव के तहत मतदान का दिन जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है, भाजपा और आम आदमी पार्टी के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है। आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी है।
इस बीच नई दिल्ली विधानसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार प्रवेश वर्मा ने कहा, ‘लोगों का अपार समर्थन मिल रहा है, नई दिल्ली विधानसभा से अरविंद केजरीवाल की जमानत जब्त होने वाली है। पंजाब से इतनी गाड़ियां यहां आई हैं, वे लोगों को शराब और पैसे दे रहे हैं, यहां के मतदाताओं को प्रभावित कर रहे हैं।
कल दिल्ली पुलिस ने इसपर जवाब मांगा है। उनके(AAP) पास कोई मुद्दा नहीं है। उन्होंने दिल्ली की जनता का मजाक उड़ाया है, दिल्ली की जनता को बेकार की बातें और बेकार के नाटक से कोई लेना-देना नहीं है, उन्हें विकास चाहिए।’
प्रवेश वर्मा को भेजा लीगल नोटिस
दूसरी ओर प्रवेश वर्मा को कई लोगों ने लीगल नोटिस भेजा है। सूत्रों के मुताबिक, पंजाबियों पर दिए बयान के मामले में वर्मा को लीगल नोटिस भेजा गया है। जिसमें उन्होंने पंजाब नंबर की गाड़ी सुरक्षा के लिए खतरा बताया था। इससे पहले वर्मा ने केजरीवाल और पंजाब के सीएम भगवंत मान को 100 करोड़ रुपये मानहानि का लीगल नोटिस भेजा था।
सीएम ने चुनाव अधिकारी को लिखी चिट्ठी
वहीं, सीएम आतिशी ने AAP वॉलंटियर्स के साथ मारपीट के केस को लेकर चुनाव अधिकारी को चिट्ठी लिखी है। उन्होंने लिखा कि पुलिस रमेश बिधूड़ी और उनके भतीजों को बचाने की कोशिश कर रही है।
आप कार्यकर्ताओं से जबरदस्ती गलत बयान पर साइन करवाया जा रहा। एसएचओ गोविंदपुरी धर्मवीर और संबंधित अधिकारियों का तुरंत ट्रांसफर हो। पुलिस बिधूड़ी के खिलाफ केस रफादफा करना चाहती है।