नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक व पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दिल्ली में चुनावी सभाओं के दौरान दिए बयान को लेकर बीजेपी पर निशाना साथा है।
दिल्ली में पूरी तरह से चरमराई कानून व्यवस्था
केजरीवाल ने कहा कि कल (गुरुवार, 23 जनवरी) को योगी आदित्यनाथ ने दिल्ली में बयान दिया है कि दिल्ली में कानून व्यवस्था चरमरा गई है, केजरीवाल ने कटाक्ष करते हुए कहा कि हम उनकी इस बात से पूरी तरह से सहमत हैं।
कहा कि उन्होंने एक बहुत ही अच्छी बात कही है। सच्चाई है कि दिल्ली में कानून व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है। गैंगस्टर खुलेआम फिरौती मांग रहे हैं, लोगों को धमकियां दी जा रही हैं और व्यापारी वर्ग बुरी तरह से डरा हुआ है।
दिल्ली में 11 बड़े-बड़े गैंगस्टर
AAP संयोजक ने कहा कि दिल्ली में 11 बड़े-बड़े गैंगस्टर हैं, जिन्होंने दिल्ली को अलग-अलग बांट लिया है। केजरीवाल ने कहा कि योगी ने कहा कि उन्होंने उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह से ठीक कर दी है। कहा कि मुझे नहीं मालूम है कि यूपी में कानून व्यवस्था ठीक हुई है या नहीं ठीक हुई है।
गैंगस्टर समाप्त हुए हैं या नहीं हुए हैं मगर योगी अगर यह कह रहे हैं तो उन्हें इस बारे में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को भी समझाना चाहिए कि दिल्ली में कानून व्यवस्था कैसे ठीक की जाए, यहां अपराधियों पर अंकुश कैसे लगाया जाए।
अपनी सुरक्षा हटाए जाने के सवाल पर केजरीवाल ने कहा कि यह बहुत गलत है और निंदनीय है कि चुनाव के दौरान किसी की सुरक्षा हटा ली जाए, ऐसा नहीं होना चाहिए।