मनीष वर्मा की रिपोर्ट
रायबरेली। रायबरेली के सांसद राहुल गाँधी जी द्वारा भेजे गए कंबल का वितरण कांग्रेस प्रदेश सचिव एवं ऊंचाहार विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी अतुल सिंह द्वारा जगतपुर के समाचार पत्र वितरकों (हॉकर) को एवं जरूरतमंदों को किया गया। साथ ही जगतपुर के पत्रकार बन्धुओं को अंगवस्त्र देकर सम्मानित भी किया।
इस अवसर पर अतुल सिंह ने कहा कि गरीबों की सेवा करना हम सबका कर्तव्य है, यही सबसे बड़ी पूजा होती है। जननायक राहुल गाँधी जी, लोकप्रिय नेता प्रियंका गांधी जी यहाँ की जनता की लगातार चिंता करते है, उनका प्रयास है कि जनता जनार्दन को किसी प्रकार की कोई समस्या ना हो। बाबा साहब भीमराव अंबेडकर द्वारा बनाए गए संविधान को बचाने के लिए राहुल गांधी जी लगातार संघर्ष कर रहे हैं।
अतुल सिंह ने कहा कि ऊंचाहार की जनता का विकास करना हमारी प्राथमिकता है, छुट्टा जानवरों से हमारा किसान परेशान है,इसको कोई देखने सुनने वाला नहीं है। पत्रकार समाज का आइना होता है,सरकार को पत्रकारों की हर सुख सुविधा का ध्यान देना चाहिए।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से जिला पंचायत सदस्य राकेश सिंह राना, जिला सचिव शैलेन्द्र सिंह, रामदत्त पांडेय, अनिल यादव, अभय सिंह, अजय सिंह, अजीत सिंह, रमेश गौतम, राकेश पटेल, गोलू अग्रहरि, अनुराग गुप्ता, भोला साहू, रमेश यादव, शिव आधार द्विवेदी, राघवेंद्र शुक्ल, सुनील सिंह, सत्यम तिवारी, इंद्रेश कुमार, राजकुमार, जगदेव, प्रमोद मौर्या आदि सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।