IND vs NZ, 1st ODI: भारतीय क्रिकेट टीम और न्यूजीलैंड के बीच 11 जनवरी से 3 मैचों की ODI सीरीज का आगाज हो चुका है। वड़ोदरा में पहला ODI मैच खेला जा रहा है, जिसमें भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की सलामी जोड़ी ने पारी का बेहतरीन आगाज किया। डेवोन कॉन्वे और हेनरी निकोल्स की सलामी जोड़ी ने पहले ही ओवर से भारतीय गेंदबाजों को संभलकर खेलना शुरू किया। 10 ओवर में न्यूजीलैंड ने बिना कोई विकेट खोए 49 रन स्कोरबोर्ड पर लगा दिए। अगले 10 ओवर में दोनों ओपनर्स ने न केवल अपने-अपने अर्धशतक पूरे किए बल्कि टीम का स्कोर भी 100 रन के पार पहुंचा दिया। इस तरह कॉन्वे और हेनरी ने मिलकर भारतीय सरजमीं पर बड़ा कारनामा कर दिया।
27 साल बाद भारत में हुआ कमाल
डेवोन कॉन्वे और हेनरी निकोल्स के बीच पहले विकेट के लिए 117 रनों की साझेदारी हुई, जो ODI में भारतीय सरजमीं पर न्यूजीलैंड की सलामी जोड़ी की दूसरी सबसे बड़ी साझेदारी है। इससे पहले दूसरी सबसे बड़ी ओपनिंग पार्टनरशिप नाथन एस्टल और क्रेग स्पीयरमैन के नाम दर्ज थी। साल 1999 में नाथन एस्टल और क्रेग स्पीयरमैन के बीच राजकोट में 115 रनों की ओपनिंग पार्टनरशिप हुई थी।
हर्षित ने दिलाई पहली सफलता
कॉन्वे और निकोल्स के पास सबसे बड़ी ओपनिंग पार्टनरशिप रिकॉर्ड तोड़ने का शानदार मौका था लेकिन भारतीय तेज गेंदबाज हर्षित राणा ने ऐसा नहीं होने दिया। हर्षित ने 22वें ओवर की चौथी गेंद पर हेनरी निकोल्स को चलता किया और भारत को पहला विकेट दिलाया। हेनरी 62 रन बनाकर पवेलियन लौटे। इस तरह एंड्रयू जोन्स और जॉन राइट की साझेदारी का रिकॉर्ड टूटने से रह गया। एंड्रयू जोन्स और जॉन राइट ने साल 1988 में भारत की धरती पर टीम इंडिया के खिलाफ ODI में पहले विकेट के लिए 140 रनों की साझेदारी की थी।
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
भारत की प्लेइंग इलेवन: शुभमन गिल (कप्तान), रोहित शर्मा, विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (उपकप्तान), रवींद्र जडेजा, नितीश कुमार रेड्डी, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह।
न्यूजीलैंड की प्लेइंग इलेवन: डेवोन कॉन्वे (विकेटकीपर), विल यंग, हेनरी निकोल्स, डेरिल मिचेल, ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल (कप्तान), जोश क्लार्कसन, क्रिस्टियन क्लार्क, काइल जैमीसन, आदित्य अशोक, माइकल राय।

