नई दिल्ली। गणतंत्र दिवस के मद्देनजर अक्षय कुमार और वीर पहाड़िया की देशभक्ति फिल्म स्काई फोर्स को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया। ओपनिंग डे से लेकर अब तक ये मूवी फैंस की फेवरेट बनी हुई है, जिसकी बदौलत बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का शानदार प्रदर्शन जारी है।
वर्ल्डवाइड स्काई फोर्स का धमाका
रिलीज के पहले सप्ताह में स्काई फोर्स ने बॉक्स ऑफिस पर अपनी मजबूत पकड़ बनाए रखी और वीक डे में भी कमाल का प्रदर्शन कर के दिखाया। अब तक देश और विदेश में अक्षय कुमार की इस मूवी को ऑडियंस की तरफ से पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला है, जिसके दम पर स्काई फोर्स ने पूरी दुनिया में शानदार कमाई करके दिखाई है।
बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के अनुसार रिलीज के 9 दिन में ये मूवी दुनियाभर में 140 करोड़ के आस-पास कलेक्शन करने में कामयाब रही है। रिलीज के 8वें दिन तक फिल्म की इस कमाई का आंकड़ा 132 करोड़ के करीब था। इस लिहाज से दूसरे शनिवार को स्काई फोर्स की ग्लोबली इनकम 9 करोड़ रही है।
इन आंकड़ों को देख ये अंदाजा लगाया जा सकता है की वीकेंड पर एक बार फिर से स्काई फोर्स के कलेक्शन में मोटा इजाफा हुआ है और रविवार को ये मूवी आराम से वर्ल्डवाइड 150 करोड़ का आंकड़ा भी छू लेगी। स्काई फोर्स ने अपनी शानदार कहानी और स्टार कास्ट की कमाल की एक्टिंग से हर किसी को दिल जीत लिया है।
स्काई फोर्स का ओवरसीज कलेक्शन
इंडियन बॉक्स ऑफिस के अतिरिक्त फिल्म का ओवरसीज कलेक्शन भी कमाल का रहा है। अब तक मूवी ने विदेशों में 10 करोड़ की कमाई की है, जो काबिल-ए-तारीफ है। इस आधार पर कहा जाए तो अक्षय कुमार की सही मायनों में बॉक्स ऑफिस पर वापसी हो गई है और फ्लॉप मूवीज का सिलसिला खत्म हो गया है।