नई दिल्ली। संसद के बजट सत्र का आज तीसरा दिन है। उम्मीद जताई जा रही है कि आज वक्फ विधेयक पर गठित संयुक्त संसदीय समिति (JPC) अपनी रिपोर्ट संसद में पेश कर सकती है। वहीं, महाकुंभ में मौनी अमावस्या के अवसर पर हुई भगदड़ को लेकर विपक्ष सदन में चर्चा की मांग कर रहा है।
क्या है विपक्ष की मांग?
संसद की कार्यवाही की शुरुआत होती ही विपक्षी सांसदों ने हंगामा शुरू कर दिया। खासकर समाजवादी पार्टी इस मुद्दे पर खासी हमलावर है। विपक्ष का आरोप है कि यूपी की योगी सरकार मृतकों का सही आंकड़ा छिपा रही है सरकार को मृतकों की पूरी लिस्ट जारी करना चाहिए। बता दे, राष्ट्रपति के अभिभाषण के साथ बजट सत्र की शुरुआत हुई थी
वक्फ विधेयक पर रिपोर्ट पेश करने को लेकर क्या बोले JPC अध्यक्ष
वक्फ विधेयक पर बनी JPC के अध्यक्ष व भाजपा सांसद जगदंबिका पाल ने अपनी रिपोर्ट पेश करने पर कहा, ‘जब स्पीकर साहब एजेंडा देगें तब हम इसे पेश करेंगे।’ JPC की सदस्य भाजपा सांसद अपराजिता सारंगी ने कहा कि वक्फ विधेयक आज या कल संसद में पेश किया जा सकता है।
कांग्रेस सांसद लाएंगे स्थगन प्रस्ताव
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह लोकसभा में आज एक विधेयक पेश करेंगे। इस विधेयक में ग्रामीण प्रबंधन संस्थान, आणंद को त्रिभुवन सहकारी विश्वविद्यालय में बदलने वाला प्रावधान होगा। साथ ही इसे राष्ट्रीय महत्व का संस्थान भी घोषित किया जाएगा।
वहीं कांग्रेस सांसद मणिकम टैगोर लोकसभा में आज स्थगन प्रस्ताव पेश करेंगे। इस स्थगन प्रस्ताव में तमिलनाडु को मनरेगा योजना का 1056 करोड़ रुपये बकाया जारी न किए जाने पर चर्चा की मांग की गई है।