अयोध्या। अयोध्या में दलित युवती की हत्या का पुलिस ने खुलासा करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। SSP राज करण नैय्यर ने इस मामले का खुलासा किया है। पुलिस ने हरीराम कोरी, विजय साहू और दिग्विजय सिंह को गिरफ्तार किया है।
प्रेस कांफ्रेंस में पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, तीनों आरोपियों ने शराब के नशे में युवती की हत्या की थी। यह घटना गांव के एक स्कूल में हुई थी। हत्या के बाद शव को नाले के पास फेंक दिया गया था।
पुलिस ने तीनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया है और अब सभी को रिमांड पर लेगी। SSP ने बताया कि पुलिस पैरवी कर फास्ट कोर्ट से जल्द ही आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने के लिए काम करेगी।
36 घंटे में मामले का खुलासा
दरअसल, दलित युवती 30 जनवरी को लापता हुई थी उसके बाद 1 फरवरी को उसका शव गांव के बाहर नाले के पास मिला था, पूरा मामला अयोध्या कोतवाली क्षेत्र का है जहां पर यह पूरी वारदात हुई।
बीजेपी के कई नेता और राज्य महिला आयोग की सदस्य प्रियंका मौर्या भी पीड़ित परिवार से मुलाकात की थी और जल्द ही न्याय दिलाने की बात कही थी, अब छत्तीस घंटे के अंदर पुलिस ने मामले का खुलासा कर दिया है।
सियासत भी चरम पर
बता दें कि इस हत्याकांड के बाद से ही सियासत चरम पर है। फ़ैजाबाद से सपा सांसद अवधेश प्रसाद ने हत्याकांड पर फूट-फूट कर रोने लगे और न्याय न मिलने पर इस्तीफे की चेतावनी भी दे डाली थी।
CM योगी आदित्यनाथ ने अवधेश प्रसाद के रोने पर कहा कि वे घड़ियाली आंसू बहा रहे हैं। इस हत्याकांड में समाजवादी पार्टी के ही दरिंदे शामिल होंगे।