नई दिल्ली। संसद के बजट सत्र का आज तीसरा दिन है। उम्मीद जताई जा रही है कि आज वक्फ विधेयक पर गठित संयुक्त संसदीय समिति (JPC) अपनी रिपोर्ट संसद में पेश कर सकती है। वहीं, महाकुंभ में मची भगदड़ को लेकर विपक्ष सदन में चर्चा की मांग कर रहा है।
बता दें कि संसद की कार्यवाही की शुरुआत होती ही विपक्षी सांसदों ने हंगामा शुरू कर दिया। विपक्षी सांसद, महाकुंभ में मची भगदड़ को लेकर सदन में चर्चा की मांग कर रहे हैं।
क्या है विपक्ष की मांग?
विपक्ष का आरोप है कि यूपी की योगी सरकार मृतकों का सही आंकड़ा छिपा रही है और सरकार को मृतकों की पूरी लिस्ट जारी करना चाहिए।
भगदड़ में षडयंत्र की बू आ रही’
भाजपा सांसद रविशंकर प्रसाद ने महाकुंभ भगदड़ मामले पर कहा,”कुंभ में जो महान आयोजन चल रहा है, उसका भी जिक्र राष्ट्रपति जी ने किया। अभी तक 35 करोड़ लोग स्नान कर चुके हैं।
प्रसाद ने कहा भगदड़ की जांच चल रही है। भगदड़ में षडयंत्र की बू आ रही है। जब जांच पूरी होगी तो ऐसा करने वालों को शर्म से झुकना होगा। ये कुंभ का नाम सुनते ही उनको परेशानी क्यों हो जाती है।”
विपक्ष के हंगामे पर नाराज हुए लोकसभा स्पीकर
वहीं, हंगामे को लेकर लोकसभा स्पीकर ने सांसदों से कहा, ‘माननीय सदस्यगण, जनता ने आपको टेबल तोड़ने के लिए यहां नहीं भेजा है।’ स्पीकर ओम बिरला ने एनके प्रेमचंद्रन और कीर्ति आजाद का नाम लेकर कहा कि आप मुझसे कहते हो कि महत्वपूर्ण सवाल पूछना है और अपनी सीट पर नहीं बैठते हो।