वाशिंगटन। अमेरिका गए यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की की शुक्रवार को व्हाइट हाउस में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के कार्यालय में उनसे तीखी बहस हो गई। इस अप्रत्याशित स्थिति में ट्रंप ने जेलेंस्की पर मदद के लिए एहसान न मानने का आरोप लगाया।
कहा, हमारी (अमेरिका की) वजह से आप सही-सलामत हैं। आप जिस तरह से तीसरे विश्वयुद्ध के लिए जुआ खोल रहे हैं, उससे हम सहमत नहीं हैं। अमेरिका क्या करेगा, यह आप तय नहीं करेंगे।
जेलेंस्की ने कहा- वह रूस के साथ युद्धविराम नहीं मानेंगे
इस बहस के दौरान जेलेंस्की ने साफ कर दिया कि वह रूस के साथ कोई युद्धविराम नहीं मानेंगे..पुतिन (रूसी राष्ट्रपति) पहले भी 25 बार युद्धविराम का उल्लंघन कर चुके हैं। इसलिए अमेरिका रूस के साथ कोई समझौता नहीं करे।
ट्रंप ने कहा- जेलेंस्की आप लाखों जिंदगियों से खेल रहे हैं
ओवल हाउस में मीडिया के सामने हुई इस बहस में ट्रंप ने कहा, जेलेंस्की आप लाखों जिंदगियों से खेल रहे हैं। आपका देश खतरे हैं लेकिन आप समझ नहीं रहे हैं। आपको अंतत: रूस से समझौता करना पड़ेगा।
जवाब में जेलेंस्की ने कहा, हमें युद्धविराम की जरूरत नहीं है। ट्रंप ने कहा किजेलेंस्की ने अपने प्रतिष्ठित ओवल ऑफिस में संयुक्त राज्य अमेरिका का अनादर किया। वह तब वापस आ सकते हैं जब वह शांति के लिए तैयार हों।
दरअसल, ट्रंप शुक्रवार को ओवल ऑफिस में एक बैठक के दौरान जेलेंस्की पर बरस पड़े। उन्होंने लाखों लोगों के जीवन के साथ खिलवाड़ करने के लिए जेलेंस्की को फटकार लगाई।
ट्रंप ने कहा कि यूक्रेनी राष्ट्रपति की कार्रवाई तीसरा विश्व युद्ध भड़का सकती है। इसके बाद जेलेंस्की ने अमेरिका के साथ महत्वपूर्ण खनिज समझौते पर हस्ताक्षर किए बिना अचानक व्हाइट हाउस छोड़ दिया।