लखनऊ। महाकुंभ के समापन के बाद योगी सरकार के सफाई अभियान पर सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने तंज कसा है। सफाई से संबंधित फोटो पोस्ट कर अखिलेश ने लिखा कि पहले तो कह रहे थे ‘गंदगी’ है ही नहीं, अब ये सब कूड़ा-करकट कहां से आया?
अखिलेश यादव ने कहा कि विपक्ष ने सकारात्मक भूमिका को निभाते हुए सरकार की कमियों को उजागर किया। यदि भाजपा सरकार और मुख्यमंत्री जी सवालों पर समय रहते कार्रवाई करते तो भगदड़ न होती।
सरकारी पैसे से झूठे प्रचार के द्वारा भाजपा और मुख्यमंत्री जी अपना चाहे जितना गुणगान कर लें, साधु-संत, धर्माचार्य और जनता ने जो अव्यवस्था देखी, उसे वे ही जानते हैं।
शेयर बाजार में गिरावट को लेकर भी निशाना साधा
शेयर बाजार में गिरावट को लेकर भी उन्होंने केंद्र सरकार पर निशाना साधा। कहा कि शुक्रवार को भी पोस्ट की। कहा कि भाजपा सरकार की पक्षपाती आर्थिक नीतियों में जितनी गिरावट होगी, उतनी ही शेयर बाजार में भी। सरकार तुरंत बाजार को बचाने के उपाय ढूंढे, नहीं तो ये मान लिया जाएगा कि वो पूरी तरह असफल हो चुकी है।
रालोद ने अखिलेश-राहुल से मांगा जवाब
राष्ट्रीय लोकदल ने तमिलनाडु सरकार पर नई शिक्षा नीति-2020 के तहत त्रि-भाषा फॉर्मूले का विरोध कर हिंदी को स्वीकार नहीं करने का आरोप लगाया है। राष्ट्रीय महासचिव अनिल दुबे ने कहा है कि आइएनडीआइए (INDIA) के प्रमुख दल डीएमके के हिंदी को लेकर दिए गए बयानों पर सपा और कांग्रेस को अपना मत स्पष्ट करें।