जयपुर। प्रयागराज महाकुम्भ 2025 से सुर्ख़ियों में आए IITian बाबा अभय सिंह के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है। राजस्थान की जयपुर पुलिस ने रविवार को सोशल मीडिया पर आत्महत्या की धमकी देने वाले अभय सिंह को हिरासत में लिया है।
बाबा की लोकेशन ट्रेस करने के बाद पुलिस ने रिद्धि-सिद्धि इलाके के एक होटल में छापा मारा और उन्हें हिरासत में लिया।
शिप्रापथ थाना प्रभारी राजेन्द्र गोदारा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर बाबा को हिरासत में लिया। तलाशी के दौरान बाबा के पास से गांजा और अन्य मादक पदार्थ बरामद हुए। इसके बाद उन्हें थाने ले जाकर पूछताछ की गई।
सोशल मीडिया पर दी थी धमकी
बता दें की अभय सिंह ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट डालकर आत्महत्या करने की धमकी दी थी, जिससे पुलिस सतर्क हो गई। लोकेशन ट्रेस करने के बाद फौरन एक्शन लिया गया, जिससे संभावित घटना को रोका जा सका।
थाना प्रभारी राजेन्द्र गोदारा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर बाबा को हिरासत में लिया। तलाशी के दौरान बाबा के पास से गांजा और अन्य मादक पदार्थ बरामद हुए। इसके बाद उन्हें थाने ले जाकर पूछताछ की गई।
फिलहाल पुलिस अभय सिंह से पूछताछ कर रही है कि उन्होंने सुसाइड की धमकी क्यों दी और उनके पास मादक पदार्थ कहां से आए। पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है।