नई दिल्ली। भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा को मोटा कहने वाली कांग्रेस नेत्री शमा मोहम्मद ने ऑस्ट्रेलिया पर मिली जीत के बाद ‘X’ पर पोस्ट कर भारतीय टीम की तारीफ करते हुए फाइनल में पहुंचने की बधाई दी।
गौरतलब हैकि टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 4 विकेट से हराकर ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में प्रवेश किया। मैच के बाद शमा मोहम्मद ने विराट कोहली को भी बधाई दी और कहा कि वह फाइनल का इंतजार कर रही हैं।
कप्तान रोहित शर्मा की दिल खोलकर की तारीफ
शमा मोहम्मद ने एक्स पर लिखा कि टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया पर मिली शानदार जीत के लिए बधाई। विराट कोहली, जिन्होंने 84 रन बनाए और वह ICC नॉकआउट में 1000 रन बनाने वाले पहले प्लेयर बने उनको भी बधाई।
वहीं, मीडिया से बातचीत में शमा ने कहा, मुझे खुशी है कि भारत ने रोहित शर्मा की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल मैच में जीत हासिल की। मैं विराट को 84 रन बनाने के लिए बधाई देती हूं। मैं बहुत खुश हूं और फाइनल का इंतजार कर रही हूं।
रोहित की फिटनेस पर उठाए थे सवाल
बता दें कि सेमीफाइनल मैच से पहले शमा मोहम्मद ने रोहित शर्मा की फिटनेस पर सवाल उठाए थे। उन्होंने एक्स पर लिखा था कि रोहित शर्मा एक खिलाड़ी होने के लिए अनफिट हैं, वह मोटे हैं। उन्हें वजन कम करने की जरूरत है! निश्चित रूप से, वह भारत के अब तक के सबसे अप्रभावी कप्तान हैं!
शमा की इस टिप्पणी की भाजपा ने निंदा की और कांग्रेस नेता पर ‘बॉडी शेमिंग’ और विश्व कप विजेता का अपमान करने का आरोप लगाया था। हालांकि, इसके बाद शमा मोहम्मद ने ये ट्वीट डिलीट किया, लेकिन तब तक विवाद खड़ा हो चुका था।