मनीष वर्मा की रिपोर्ट
रायबरेली। उप्र के रायबरेली जिले के गुरबक्शगंज थाना के अटौरा चौकी क्षेत्र के पूरे सोमवंशी सरायदिगोसा, पूरे बढईन का पुरवा, चिलौला भगरिया गांवो में अवैध शराब की भट्ठियां जोरों पर धधक रही है।
जबकि अवैध शराब के खिलाफ सरकार द्वारा सख्त आदेश भी दिया गया है कि अवैध शराब बनाने वाले व बिक्री करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाए। सरकार के सख्त आदेशों के बाद भी आबकारी व पुलिस विभाग अभी भी कुंभकर्णी की नींद सो रहा है।
क्या आबकारी व पुलिस विभाग किसी बड़े हादसे का इंतजार कर रहा है? अवैध शराब से इसके पहले भी कई मौतें जनपद में हो चुकी हैं उसके बाद भी आबकारी विभाग व पुलिस की नींद नहीं खुली यह एक बड़ा सवाल है।