लखनऊ। अंसल प्रॉपर्टीज ऐंड इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड (APIL) के दिवालिया होने के बाद नैशनल कंपनीज लॉ ट्राइब्यूनल (NCLT) ने कवायद तेज कर दी है। बुधवार को अंसल के सभी बैंक खाते सीज करने के साथ ही ऑफिस को सील कर नोटिस चस्पा कर दी गई।
इसमें डिवेलपर से 44 बिंदुओं पर दस्तावेजों के साथ जवाब देने को कहा गया है। इस बीच, अंसल के खिलाफ गाजियाबाद में भी FIR दर्ज हो गई।
सूत्रों के मुताबिक अंसल के सीज बैंक खातों में जमा रकम के प्रबंधन और उससे जुड़े लेनदेन के लिए जल्द ही NCLT की तरफ से रिसीवर तैनात किया जाएगा। NCLT की टीम ने अंसल के सुशांत गोल्फ सिटी समेत प्रदेश के बाकी प्रॉजेक्ट्स में आवंटित प्लॉटों समेत सभी संपत्तियों का ब्योरा जुटाना शुरू कर दिया है।
लखनऊ के सुशांत गोल्फ सिटी स्थित अंसल के कार्यालय पहुंचे आवंटियों ने NCLT के अधिकारियों से मुलाकात कर अपने प्लॉट-दुकान से जुड़ी जानकारियां मांगीं।
इस बीच अंसल की वेबसाइट को भी बंद करने की कवायद शुरू कर दी गई है। निवेशकों को ऑन लाइन क्लेम फाइल करने का भी विकल्प दिया गया है। इसके लिए www.cirpofapil.rpmitra.com पर आवेदन करना होगा।
फर्जी दस्तावेज से जमीन बेचने का आरोप
लखनऊ के बाद गाजियाबाद में भी अंसल के खिलाफ FIR दर्ज हुई है। गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (GDA) के सहायक अभियंता ज्ञान प्रकाश द्विवेदी ने क्रॉसिंग रिपब्लिक थाने में प्रणव अंसल, विकास यादव, अमित शुक्ला और अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।
आरोप है कि अंसल ग्रुप ने टाउनशिप नीति का उल्लंघन किया और डूंडाहेड़ा गांव में स्थित 99.75 एकड़ जमीन फर्जी दस्तावेज तैयार कर दूसरे लोगों को बेच दी।