आरा। बिहार के भोजपुर जिले के आरा शहर में सोमवार को दिल दहला देने वाली लूट की वारदात सामने आई है। शहर के बीचोबीच स्थित तनिष्क ज्वेलरी शोरूम में दिनदहाड़े आठ से नौ की संख्या में आए हथियारबंद अपराधियों ने पूरी दुकान को लूट लिया।
करीब 30 मिनट तक शोरूम के अंदर आतंक मचाते हुए लुटेरे एक-एक स्टॉल से ज्वेलरी समेटते रहे, लेकिन महज 600 मीटर दूर मौजूद नगर थाना पुलिस घटनास्थल तक नहीं पहुंच सकी। यह घटना न सिर्फ भोजपुर पुलिस की कार्यशैली पर गंभीर सवाल खड़े करती है, बल्कि शहर में सुरक्षा व्यवस्था की पोल भी खोल देती है।
लुटेरों ने किया शोरूम पर कब्जा
जानकारी के मुताबिक, घटना नगर थाना क्षेत्र के गोपाली चौक स्थित तनिष्क शोरूम की है। चश्मदीदों के अनुसार, सुबह करीब 10:30 बजे दो-दो की संख्या में अपराधी शोरूम के भीतर प्रवेश करते गए।
जैसे ही सभी अंदर इकट्ठा हो गए, उन्होंने अपने चेहरे पर मास्क पहन हथियार निकाल लिए और पूरे स्टाफ को कब्जे में ले लिया। इसके बाद स्टॉल-दर-स्टॉल कीमती ज्वेलरी को बड़े बैगों में भरना शुरू कर दिया।
पुलिस को कॉल करते रहे लेकिन नहीं मिली मदद
शोरूम में काम करने वाली सेल्स गर्ल सिमरन ने बताया कि जैसे ही अपराधी अंदर आए, उन्हें शक हो गया कि कुछ गड़बड़ है। उन्होंने छिपकर डायल 112 पर कॉल किया।
एक बार कॉल रिसीव भी हुआ और बताया गया कि पुलिस गाड़ी आ रही है, लेकिन आधे घंटे तक कोई पुलिस नहीं पहुंची। सिमरन ने बताया कि उन्होंने करीब 25 से 30 बार कॉल किया, लेकिन किसी कॉल का जवाब नहीं मिला और लुटेरे लूटपाट कर आराम से निकल गए।
अपराधियों ने सबके मोबाइल छीनकर बनाया बंधक
शोरूम के स्टोर मैनेजर ने बताया कि अपराधी अंदर आते ही स्टाफ और ग्राहकों को बंधक बना लिया। सबके मोबाइल फोन छीन लिए गए और फिर एक-एक कर सभी स्टॉल से ज्वेलरी लूट ली गई। जो कुछ भी शोरूम में मौजूद था, अपराधी अपने साथ लेकर फरार हो गए।
पुलिस ने माना बड़ी सुरक्षा चूक
घटना के बाद भोजपुर एसपी राज ने मीडिया से बातचीत में कहा कि पांच से छह अपराधी शोरूम में लूटकांड को अंजाम देने में शामिल थे।उन्होंने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधियों की पहचान की जा रही है।
इस मामले की गंभीरता को देखते हुए एएसपी परिचय कुमार के नेतृत्व में एक SIT (विशेष जांच टीम) का गठन कर दिया गया है। उन्होंने माना कि यह सुरक्षा के लिहाज से बहुत बड़ी चूक है।
पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़ की चर्चा
इस बीच पुलिस सूत्रों की मानें तो बबुरा इलाके में अपराधियों के साथ पुलिस की मुठभेड़ की खबर सामने आई है, हालांकि अब तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।
शहर में इतनी बड़ी घटना के बाद पुलिस की सुस्ती और लापरवाही को लेकर आमजन में नाराजगी है। लोग यह सवाल कर रहे हैं कि अगर 600 मीटर दूर स्थित थाना भी इस लूट को नहीं रोक सका, तो फिर आम लोगों की सुरक्षा कैसे सुनिश्चित की जा सकती है?