पटना/दरभंगा। दरभंगा की मेयर अंजुम आरा ने 14 मार्च को आने वाली होली से पहले एक विवादित बयान जारी किया है जिसके बाद से सियासी बवाल मच गया। बयान में दरभंगा की मेयर अंजुम आरा ने शहरवासियों से कहा है कि जुम्मा का समय नहीं बदला जा सकता है।
उन्होंने कहा कि जुम्मे का समय किसी भी हालत में नहीं बढ़ाया नहीं जा सकता, इसलिए होली पर दो घंटे का ब्रेक होना चाहिए। हमारे हिंदू भाई होली के दिन दोपहर 12:30 से 2:00 बजे तक होली न मनाएं। अब इस मामले पर सियासी प्रतिक्रिया भी आनी शुरू हो गई है।
मंत्री ने की आलोचना
दरभंगा मेयर के बयान पर जदयू नेता और मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि सामाजिक और राजनीतिक जीवन जीने वाले नेताओं को इस तरह के बयान से परहेज करना चाहिए। होली पर्व के मौके पर सौहार्द और भाईचारे की भावना के साथ रंगों का पर्व मनाना चाहिए।
संजय सरावगी ने दिया बयान
भाजपा विधायक संजय सरावगी ने कहा कि ऐसे बयान से परहेज करना चाहिए। यह मानसिकता सही नहीं है। सभी धर्म का सम्मान करना चाहिए। सनातन धर्म सभी को सम्मान करना सिखाता है।
अशोक चौधरी ने की कड़ी कार्रवाई की मांग
जदयू नेता व मंत्री डॉ.अशोक चौधरी दरभंगा मेयर के बयान की निंदा करते हुए इनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की और कहा कि ऐसा बयान देने वाले को पार्टी से निकाल देना चाहिए। ऐसे बयान बर्दाश्त नहीं किए जा सकते हैं।
RJD ने BJP पर बोला हमला
इस सब से अलग राजद नेता विधायक अख्तरुल इमान शाहीन ने कहा कि जो भी हमारी एकता और संविधान को तोड़ता है उसे उल्टा टांग देना चाहिए। चाहे वह बचौल हो या फिर कोई और। शाहीन ने कहा कि भाजपा बख़ौला गई है। उनकी यह बौखलाहट तेजस्वी यादव की बढ़ती लोकप्रियता की वजह से है।