चंडीगढ़। हरियाणा में हुए 10 नगर निगमों के चुनावों में भाजपा ने 9 नगर निगमों में जीत दर्ज की, जबकि मानेसर में निर्दलीय उम्मीदवार डॉ. इंद्रजीत यादव ने भाजपा प्रत्याशी सुंदर लाल को हराकर जीत हासिल की।
इंद्रजीत यादव ने खुद को केंद्रीय राज्यमंत्री व गुरुग्राम से भाजपा सांसद राव इंद्रजीत की करीबी बताकर प्रचार किया था। वहीं, भाजपा रोहतक, हिसार, करनाल, अंबाला, सोनीपत और फरीदाबाद नगर निगम में मेयर का चुनाव जीत गई है। कांग्रेस सभी निगमों में पीछे है।
कांग्रेस विधायक विनेश फोगाट के विधानसभा क्षेत्र जुलाना की नगर पालिका में चेयरमैन पद के लिए भाजपा के डॉ. संजय जांगड़ा ने जीत दर्ज की है। फतेहाबाद जिले की जाखल मंडी नगर पालिका में निर्दलीय उम्मीदवार विकास कुमार चेयरमैन बन गए हैं।
कहां से कौन बना मेयर?
पानीपत-कोमल सैनी (बीजेपी)
गुरुग्राम- राजरानी मल्होत्रा (बीजेपी)
रोहतक- राम अवतार वाल्मीकि (बीजेपी)
हिसार- प्रवीण पोपली (बीजेपी)
करनाल- रेणु बाला गुप्ता (बीजेपी)
अंबाला- शैलजा सचदेवा (बीजेपी)
सोनीपत- राजीव जैन (बीजेपी)
फरीदाबाद- प्रवीन जोशी (बीजेपी)
यमुनानगर- सुमन बहमनी (बीजेपी)
मानेसर- डॉ. इंद्रजीत यादव (निर्दलीय)
रोहतक में भाजपा ने दी कांग्रेस को मात
नगर निगम मेयर के चुनाव में भाजपा ने कांग्रेस को करारी शिकस्त दी है। तीन बार कलानौर हलके से विधानसभा चुनाव हार चुके पार्टी के मेयर प्रत्याशी रामअवतार वाल्मीकि ने कांग्रेस प्रत्याशी सूरजमल किलोई को 45 हजार 191 हजार वोटों के अंतर से मात दी।
खास बात यह रही कि लोकसभा व विधानसभा चुनाव में जाट बाहुल्य वार्डों में जहां कांग्रेस ने जीत हासिल की थी, वहां भाजपा मेयर चुनाव में भारी पड़ी। नॉन जाट बाहुल्य वार्डों में तो कांग्रेस को करारी हार मिली है। 13 राउंड चली मतगणना में कांग्रेस भाजपा को एक भी राउंड में नहीं हरा सकी।