दक्षिणी दिल्ली। राजधानी दिल्ली के बदरपुर में हुए ट्रिपल सुसाइड केस (Delhi Triple Suicide) में एक चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। जांच में पता चला कि महिला आर्थिक तंगी से जूझ रही थी और दो महीने से मकान का किराया भी नहीं दे पाई थी। वहीं, बड़ी बेटी की फीस भी जमा नहीं हुई थी। फिलहाल पुलिस सभी बिंदुओं पर गहनता से जांच कर रही है।
कमरे से मिला जहरीला पदार्थ
बदरपुर स्थित मोलड़बंद में एक महिला ने अपनी दो बेटियों के साथ जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस का दावा है कि आर्थिक तंगी के चलते तीनों ने आत्महत्या की। कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। पुलिस को फ्लैट से एक पदार्थ भी मिला है, जिसकी जांच की जा रही है।
दक्षिण पूर्वी जिले के पुलिस उपायुक्त रवि कुमार सिंह ने बताया कि महिला की पहचान पूजा के रूप में हुई हैं। उनकी बड़ी बेटी अंजलि 18 वर्ष की थी और छोटी की उम्र नौ वर्ष थी। वे गली संख्या 16 में मकान संख्या 43 के दूसरे तल पर किराये पर रह रहे थे।
पुलिस के अनुसार, बुधवार को आसपास के लोगों द्वारा मकान की दूसरी मंजिल से बदबू आने की सूचना मिली थी। इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस को मकान का दरवाजा खुला मिला।
बताया गया कि फर्श पर मां का शव तो बेड पर उनकी दोनों बेटियों के शव पड़े थे। पुलिस उपायुक्त ने बताया कि तीनों के मुंह से झाग निकल रहे थे। शव करीब चार से पांच दिन पुराने हैं।
आर्थिक तंगी से जूझ रही थी महिला
वहीं, पुलिस की प्राथमिक जांच में सामने आया कि पूजा ने दो महीने से फ्लैट का किराया नहीं दिया था। वह आर्थिक तंगी से जूझ रही थी। करीब 15 साल पहले पूजा के पति संतोष का देहांत हो गया था। वह जैसे तैसे परिवार का गुजारा कर रही थी।
वहीं, अंजलि कंप्यूटर कोर्स कर रही थी। कोचिंग सेंटर संचालक निखिल ने बातया कि अंजलि ने मार्च की फीस नहीं भरी थी। पुलिस इसे ही आत्महत्या का कारण मान रही है। बताया जा रहा है कि पूजा ने छोटी बेटी को गोद लिया था।
हत्या के केस में बेटा जेल में, जमानत पर पूजा
पूजा का 25 वर्षीय बेटा हत्या के मामले में गाजियाबाद की डासना जेल में बंद हैं। इसी मामले में पूजा भी जेल में थी। वह भी करीब आठ महीने पहले ही जमानत पर जेल से बाहर आई थी।
वह सितंबर 2024 से मोलड़बंद में किराये पर रह रही थी। सूत्रों के अनुसार पूजा, उनके बेटे सहित चार लोगों पर नोएडा निवासी ऋषि की हत्या का केस दर्ज किया गया था।
पूजा की मां दोपहर को घर पहुंची तो घटना का पता चला
पूजा की मां पुलप्रह्लादपुर में रहती है। वह बुधवार दोपहर पूजा के फ्लैट पर पहुंची थी। पूजा की मां ने आरोप लगाया कि मकान के ग्राउंड फ्लोर पर रहने वाले किराएदारों ने दो दिन से ऊपर नहीं जाने दिया। पुलिस ने सभी के बयान दर्ज कर लिए हैं। मकान मालिक संजय झा गुरुग्राम में रहते हैं। उन्हें भी पूछताछ के लिए बुलाया गया है।
पुलिस इस बात का भी पता लगा रही है कि पिछले एक सप्ताह में पूजा के फ्लैट पर कौन-कौन आया है। एक संदिग्ध नजर आ रहा है। पूजा का मोबाइल भी एक संदिग्ध ने ही थाने में पहुंचाया था। उसने दावा किया कि उसने मोलड़बंद से उसे मोबाइल मिला है।