नई दिल्ली। चैंपियंस ट्रॉफी में खिताबी जीत के बाद रोहित शर्मा को इंग्लैंड के खिलाफ जून में होने वाली पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए कप्तान चुना जा सकता है। ऐसा मीडिया रिपोर्ट कहा जा रहा है। चैंपियंस ट्रॉफी से पहले रोहित खराब दौर से गुजर रहे थे और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में उनका प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा था।
रोहित के नेतृत्व में जीती दो ICC ट्रॉफी
रोहित को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान सिडनी में खेले गए पांचवें टेस्ट मैच से बाहर रखा गया था जिससे इस प्रारूप में उनके भविष्य को लेकर चर्चा का बाजार गर्म हो गया था।
हालांकि, रोहित के नेतृत्व में भारत ने हाल ही में न्यूजीलैंड को हराकर चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीता था जो उसका पिछले नौ महीने में दूसरा ICC खिताब था।
इससे पहले टीम ने 2024 में रोहित की कप्तानी में ही टी20 विश्व कप की ट्रॉफी अपने नाम की थी। इस रिपोर्ट की मानें तो रोहित को चैंपियंस ट्रॉफी में खिताबी जीत का इनाम मिल सकता है और वह इंग्लैंड दौरे पर कप्तानी संभाल सकते हैं।
रोहित को BCCI का समर्थन
रिपोर्ट के मुताबिक, रोहित को इस दौरे पर कमान संभालने के लिए BCCI और चयन समिति का समर्थन हासिल है। एक सूत्र ने इस रिपोर्ट के हवाले से कहा, रोहित ने दिखाया है कि वो क्या कर सकते हैं।
सभी को लगता है कि वह इंग्लैंड दौरे पर भारतीय टीम का नेतृत्व करने के लिए सबसे उपयुक्त हैं। रोहित ने भी लाल गेंद के क्रिकेट में खेलना जारी रखने की इच्छा जताई है।
संन्यास की खबर को किया था खारिज
चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल जीतने के बाद रोहित ने भी भविष्य को लेकर चीजें स्पष्ट की थी। उनका कहना था कि वह संन्यास नहीं ले रहे हैं और उनके भविष्य को लेकर अटकलें फर्जी हैं।