नई दिल्ली। ऋतिक रोशन और जूनियर NTR की अपकमिंग फिल्म वॉर 2 का बेसब्री से इंतजार हो रहा है। हाल ही में फिल्म की शूटिंग रोक दी गई थी, क्योंकि ऋतिक इंजर्ड हो गए थे। मगर अब लग रहा है तमाम अटकलों के बीच फिल्म की रिलीज का रास्ता साफ हो गया है।
अयान मुखर्जी के निर्देशन में बनी इस फिल्म में इस बार बॉलीवुड के ‘ग्रीक गॉड’ ऋतिक रोशन और टॉलीवुड के मशहूर अभिनेता जूनियर एनटीआर आपस में भिड़ते नजर आने वाले हैं।
कब रिलीज होगी वॉर 2?
200 करोड़ के बजट में बन रही वॉर 2 को लेकर यश राज फिल्मस (Yash Raj Films) ने एक्स पर एक ट्वीट किया था। ट्वीट में बताया गया, ‘कहना पड़ेगा… आपने #वॉर2 की मार्केटिंग शुरू होने से पहले ही माहौल बना दिया है… 14 अगस्त 2025 को दुनिया भर के सिनेमाघरों में तहलका मचेगा…” यानि वॉर 2 स्वतंत्रता दिवस से एक दिन पहले बड़े पर्दे पर रिलीज होगी।’
सोशल मीडिया पर ये खबर वायरल होने लगी है। स्पाई यूनिवर्स की कड़ी में ये अगली फिल्म साबित होने वाली है। सलमान खान, कैटरीना कैफ और इमरान हाशमी की फिल्म ‘टाइगर 3’ के बाद से ही वॉर 2 को लेकर चर्चा बढ़ गई थीं।
YRF ने इस यूनिवर्स की शुरुआत सलमान खान की फिल्म एक था टाइगर से की जो साल 2012 में रिलीज हुई थी। जिसके बाद ‘टाइगर जिंदा है’ (2017) और ‘वॉर’ (2019) आई।
‘पठान’ (2023) में इन सभी फिल्मों के किरदारों की झलक देखने को मिली थी। फिल्म में सलमान ने भी कैमियो रोल किया था वहीं ‘टाइगर 3’ में शाह रुख खान ने एक छोटा सा रोल किया था। अब देखना है कि वॉर 2 में किन किरदारों का कैमियो रोल देखने को मिलता है।