नागपुर। महाराष्ट्र का नागपुर हिंसा की आग में झुलस गया है। औरंगजेब की कब्र को लेकर हुए विवाद के बाद नागपुर के महाल और हंसपुरी में दो गुटों में हिंसा हुई। हिंसा में कई लोगों के घर, दुकानें और वाहन तक जल गए। अब इस पर महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस का बयान सामने आया है।
पहले से योजनाबद्ध लग रही हिंसा
सीएम ने कहा कि यह हिंसक घटना और दंगे पहले से ही योजनाबद्ध लग रहे हैं। सीएम ने ये भी कहा कि छावा फिल्म ने औरंगजेब के खिलाफ लोगों के गुस्से को भड़का दिया है, फिर भी सभी को महाराष्ट्र में शांति बनाए रखनी चाहिए।
उपद्रवियों पर सख्त कार्रवाई होगी
फडणवीस ने आगे कहा पुलिस पर हमले बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे और उपद्रवियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि इस हिंसा में पुलिस के कई अधिकारी जख्मी हुए जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया।
हिंसा का सीसीटीवी फुटेज आया सामने
अब इस हिंसा का वीडियो सामने आया है। सीसीटीवी फुटेज में वीएचपी और बजरंग दल के प्रदर्शन के हो रहे विरोध के दौरान भड़की हिंसा दिखाई दे रही है। उपद्रवियों ने रिहायशी इलाकों में घुसकर वाहनों को नुकसान पहुंचाया और पत्थरबाजी की।
पुलिस ने बताया कि बीती रात 10.30 बजे से 11.30 बजे के बीच ओल्ड भंडारा रोड के पास हंसपुरी इलाके में भी झड़प हुई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, एक अनियंत्रित भीड़ ने कई वाहनों को जला दिया, घरों और इलाके में एक क्लीनिक में तोड़फोड़ की। दंगाईयों ने लोगों के घरों पर भी पत्थर फेंके।