नई दिल्ली/ लखनऊः दिल्ली बम ब्लास्ट की जांच में सामने आया है कि संदिग्धों के पास I20 के अलावा एक और लाल रंग की कार थी। दिल्ली के सभी पुलिस स्टेशन, पुलिस पोस्ट और बॉर्डर चेकिंग पर लाल eco sports कार की तलाश के लिए अलर्ट किया गया है। यूपी, हरियाणा पुलिस को भी लाल कार को लेकर अलर्ट भेजा गया है। दिल्ली के सभी पुलिस स्टेशनों, पुलिस चौकियों और सीमा चौकियों को लाल रंग की फोर्ड इको स्पोर्ट कार की तलाश करने के लिए सतर्क कर दिया गया है। जांच में पता चला है कि संदिग्धों के पास एक और कार भी थी।
दिल्ली पुलिस की 5 टीमें ढूढ़ रही हैं संदिग्ध कार
लाल रंग की संदिग्ध कार का नंबर DL10CK0458 है। यह दिल्ली के राजौरी गार्डन के एक पते पर रजिस्टर्ड है। यह कार 22 नवंबर 2017 को खरीदी गई थी। दिल्ली पुलिस को लाल कलर की ECO SPORTS कार की तलाश है। ये कार संदिग्ध आतंकियों की बताई जा रही है। संदिग्ध कार फोर्ड की Eco sports है। दिल्ली पुलिस की 5 टीमें इस संदिग्ध कार की तलाश में जुटी हुई हैं।
डॉ शाहीन के भाई डॉ परवेज़ के घर से मिले कई अहम दस्तावेज़ और गैजेट्स
वहीं, डॉ शाहीन के भाई डॉ परवेज़ के घर से पुलिस को कई अहम दस्तावेज़ और गैजेट्स मिले हैं। परवेज़ के घर से चाकू, कीपैड, मोबाइल और चाकू बरामद किए गए हैं। कल यूपी एटीएस और जम्मू पुलिस डॉ परवेज़ और डॉ शाहीन के पिता के घर पहुंची थी। पिता के घर पर तो पुलिस को कुछ नहीं मिला। पिता का फोन एटीएस और जम्मू पुलिस ने चेक किया और वापस कर दिया लेकिन डॉ परवेज़ के बंद घर से जांच टीम को कई अहम सुराग मिले हैं। यहां टीम करीब पांच घंटे रही। कई दस्तावेज़ और गैजेट्स जांच टीम अपने साथ ले गई है।
डॉ परवेज़ के घर से कीपैड का मोबाइल भी मिला है। डॉ परवेज़ के घर मिले लैपटॉप से पुलिस को पता चला है कि डॉ परवेज़, डॉ शाहीन और डॉ मुज़म्मिल ऑनलाइन जुड़े रहते थे। डॉ मुज़म्मिल ने डॉ शाहीन के साथ डॉ परवेज को भी radicalized किया था। ये पिछले दो तीन साल से आतंकी हमला करने की फ़िराक में थे कुछ जगहों की रेकी भी की थी। डॉ परवेज़ के घर के बाहर जो गाड़ी मिली है वो सहारनपुर से खरीदी गई है।

