Indonesia Fire: इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता में आग लगने की भयावह घटना हुई है। आग एक कार्यालय की इमारत में लगी है। आग की चपेट में आने से 20 से अधिक लोगों की मौत हो गई है। पुलिस ने इस बारे में जानकारी दी है। पुलिस ने बताया कि आग की लपटों ने सात मंजिला इमारत को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे घना काला धुआं आसमान में फैल गया। आग लगने के बाद सेंट्रल जकार्ता के एक इलाके और उसके आसपास रहने वाले लोगों में दहशत फैल गई।
आग पर पाया गया काबू
सेंट्रल जकार्ता के पुलिस प्रमुख सुसात्यो पुरनोमो कोंड्रो ने बताया, “अब तक 20 शव निकाले गए हैं, जिनमें 5 पुरुष और 15 महिलाएं शामिल हैं” उन्होंने कहा कि मरने वालों में एक गर्भवती महिला भी थी। अधिकारियों ने बताया कि इस बिल्डिंग में टेरा ड्रोन इंडोनेशिया के ऑफिस हैं, जो खनन से लेकर कृषि तक के क्षेत्रों के लिए ड्रोन सेवाएं प्रदान करने वाली कंपनी है। फिलहाल, आग पर काबू पा लिया गया है। अधिकारियों ने कहा कि उनका ध्यान अभी भी लोगों को निकालने और सुरक्षा पर है।
पहली मंजिल पर लगी थी आग
आग इमारत की पहली मंजिल पर लगी थी और फिर ऊपरी मंजिलों तक फैल गई। जब इमारत में आग लगी तो कुछ कर्मचारी लंच कर रहे थे, जबकि कई लोग बाहर थे। आग लगने के कारणों के बारे में अब तक पता नहीं चल सका है। Kompas TV द्वारा दिखाए गए फुटेज में अग्निशमन कर्मी लोगों को बिल्डिंग से निकालते हुए दिखे। कुछ लोग पोर्टेबल सीढ़ियों का इस्तेमाल करके ऊपरी मंजिलों से लोगों को बाहर निकलने में मदद करते हुए नजर आए।
हांगकांग में लगी थी भीषण आग
इंडोनेशिया में आग लगने की यह भयावह घटना पिछले महीने हांगकांग के ताई पो जिले में लगी भीषण आग के बाद हुई है, जिसमें लगभग 160 लोगों की मौत हो गई थी। इसी साल अगस्त के महीने में इंडोनेशिया में बेकाबू भीड़ ने संसद भवन में आग लगा दी थी। आगजनी की इस घटना में कम से कम 3 लोगों की जान चली गई थी।

